Viral Video : मां का अदम्य साहस देख झुकी मौत, नजारा देख दबा लेंगे दांतों तले अंगुली
Viral Video : एक संतान के लिए उसकी मां से बड़ा रक्षक कोई नहीं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो बिहार के "बाढ़" रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है। हालांकि वीडियो कब और कहा का है ? इसकी पुष्टि Purvanchal24 नहीं करता। पर वीडियो में जो दिख रहा है, उससे कहा जा सकता है कि मां के अदम्य साहस के सामने मौत को झुकना पड़ा।
वीडियो के साथ जो कैप्शन लिखा है, उसके मुताबिक विक्रमशिला एक्सप्रेस पूरी रफ्तार से हवाओं को चीरते हुए बाढ़ स्टेशन पर दाखिल होती है। इसी बीच, एक नवजात रेंगते सरकते हुए प्लेटफॉर्म और पटरियों के बीच गिर जाता है। इतना भी वक्त नहीं कि कोई कूद कर बच्चे को उठा सकें। ट्रेन की रफ्तार तीव्र से तीव्रतम होती जा ही थी कि बच्चे की मां का अदम्य देखिए। वह बच्चे को बचाने के लिए बिना एक पल व्यर्थ किये पटरियों पर कूद जाती है। ट्रेन धड़धड़ाते हुए स्टेशन पार कर जाती है। ईश्वर भी देखता है कि जब बचाने के लिए स्वयं मां कूद पड़ी है तो जिसकी मज़ाल है कि एक खरोंच भी लग सके।
#ZeeNuNew माँ के अदम्य साहस के आगे मौत को भी झुकना पड़ा...
— 𝔻𝕣.𝔸𝕕𝕒𝕣𝕤𝕙 𝕐𝕒𝕕𝕒𝕧 (@DrAdarshyadav2) December 29, 2024
👉 देखिए....दृश्य बिहार के "बाढ़" रेलवे स्टेशन का है....
विक्रमशिला एक्सप्रेस पूरी रफ्तार से हवाओं को चीरते हुए बाढ़ स्टेशन पर दाखिल होती है...तभी एक नवजात रेंगते सरकते हुए प्लेटफॉर्म और पटरियों के बीच गिर जाता… pic.twitter.com/IU1SLnGzhk
Comments