Ballia News : 12 लाख रूपये के ऋण पर मिली 11.28 लाख की छूट, अकाउंट बंद
बलिया : उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड शाखा बलिया के 20 बड़े बकायेदारों में शामिल हरिहर सिंह पुत्र रामधारी सिंह (निवासी धरनीपुर, पोस्ट भड़सर, बलिया) के वारिसान पुत्र बबुआ सिंह ने बैंक द्वारा निर्धारित धनराशि जमा कर ऋण खाता को बन्द करा दिया।
बैंक अधिकारियों के मुताबिक किसान हरिहर सिंह पर बैंक का कुल बकाया 12 लाख रुपया था, जिसमें उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी मृतक ऋण योजना 2024 के तहत 11.28 लाख की छूट प्रदान प्रदान की गई थी। यानि मृत किसान के परिजनों को प्रथम श्रेणी के अंतर्गत धनराशि करते हुए 72000 रुपए ही बैंक में जमा करना था।
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता बलिया, अपर जिला सहकारी अधिकारी बैरिया, मंडल निदेशक आजमगढ़ मुक्तेश्वर सिंह एवं क्षेत्रीय प्रबंधक आजमगढ़ के कुशल नेतृत्व तथा शाखा प्रबंधक अजय कुमार यादव और फील्ड ऑफिसर शशांक तिवारी तथा समस्त स्टाफ बलिया के प्रयास से किसान के वारिसान पुत्र बबुआ सिंह ने बैंक द्वारा निर्धारित धनराशि 72000 रुपए जमा कर ऋण खाता को बन्द करा दिया।
Comments