ट्रेन पर चढ़ते समय फिसला पैर, दरोगा की दर्दनाक मौत, देखें Video
UP News : अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से RAF के सहायक सब इंस्पेक्टर (ASI) घायल हो गये। रेलवे के डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जेएन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही RAF अधिकारी और बटालियन के जवान अलीगढ़ पहुंच गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के बाद शव आरएएफ को सुपुर्द कर दिया। वहीं, पूरे सम्मान के साथ शव को मृतक दरोगा के बिहार स्थित घर के लिए रवाना कर दिया गया।
अलीगढ़ की 104 बटालियन में तैनात एएसआई बिंदा राय मूल रूप से बिहार के पटना जिले के सैनिक कालोनी दानापुर रोड के रहने वाले थे। वह छुट्टी पर अपने घर बिहार जा रहे थे। बिहार जाने के लिए वह रविवार रात अलीगढ़ स्टेशन पहुंचे। एसी कोच में उनका रिजर्वेशन था। वह पहले कोच में चढ़ गए थे, लेकिन मोबाइल पर बात करने के लिए नीचे उतर गए। इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी और चढ़ने के दौरान उनका पैर फिसल गया।
वह कामाख्या एक्सप्रेस और प्लेटफार्म के बीच घिसटते हुए काफी दूर तक चले गए। लोगों ने चेन पुलिंग करके ट्रेन रोकी और उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। उनकी जेब से मिले पहचान पत्र से उनकी पहचान हुई थी। अधिकारियों ने आरएएफ बटालियन और उनके घर पर इसकी सूचना दी थी। देर रात इलाज के दौरान बिंदा की मौत हो गई। पुलिस ने दरोगा की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया और आरएएफ को सौंप दिया। वहीं आरएएफ टीम अपने दरोगा के शव को लेकर बिहार रवाना हो गई है, जहां पर दरोगा का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
#अलीगढ़ ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसलने से हुआ हादसा, एएसआई की मौत का CCTV आया सामने ट्रेन की चपेट में आकर RAF के ssi की मौत, छुट्टी लेकर घर जाने के लिए ट्रेन में बैठ रहा था,RAF ने पोस्टमार्टम के बाद बिहार के लिए शव किया रवाना, अलीगढ़ के रेलवे स्टेशन का मामला @RailMinIndia pic.twitter.com/UGdR7qs4TZ
— Asif Ansari (@Asifansari9410) December 30, 2024
Comments