Aaj Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना साल 2025 का पहला दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल

Aaj Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना साल 2025 का पहला दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल

मेष 
मेष राशि के जातकों के आज चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आपको व्यवसाय में भी सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे, इसलिए आप अपनी सोच में नकारात्मकता बिल्कुल ना रखें। आपका कोई मित्र आपके लिए कोई निवेश संबंधी योजना लेकर आ सकता है। कोई सरकारी काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो उसके भी पूरे होने की संभावना है। बैंकिंग क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को किसी अच्छी स्कीम का पता चल सकता है।

वृषभ 
वृषभ राशि के जातकों के लिए साल का पहला दिन धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको अपने आवश्यक कामों  को पूरा करने में अत्यधिक मेहनत नहीं करनी है। आप झगड़ा झंझटो में फंसे रहने के कारण परेशान रहेंगे। आपको अपने कुछ कर्जो से भी काफी हद तक छुटकारा मिलेगा। आप अपने ऑफिस के कामों को पूरा करने में काफी व्यस्त रहेंगे। यदि आपको किसी सलाह मश्वरे की आवश्यकता हो, तो अनुभवी  व्यक्तियो से ले, तो बेहतर रहेगा।

मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए साल का पहला दिन रचनात्मक कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपको अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देना होगा। कामों को लेकर भाग दौड़ अधिक रहेगी। विद्यार्थियों की शिक्षा में यदि कुछ रुकावटे आ गयी थी, तो वह भी दूर होगी। आपको ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति की कोई बात बुरी लग सकती है, लेकिन फिर भी आप कुछ नहीं कहेंगे। आपको अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां पर पूरा ध्यान देना होगा।

यह भी पढ़े 29 December Ka Rashifal : आपके लिए कैसा रहेगा रविवार, पढ़ें दैनिक राशिफल

कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए साल का पहला दिन विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपकी संतान से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो सकती है। परिवार में किसी सदस्य की सेहत पर आपको पूरा ध्यान देना होगा। आप राजनीति में कदम रखने का प्रयास कर सकते हैं, लेकिन आपके विरोधी आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आपको बिजनेस में मन मुताबिक लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़े 26 December Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल

सिंह 
सिंह राशि के जातकों के लिए साल का पहला दिन मिला-जुला रहने वाला है। विद्यार्थी यदि किसी परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, तो उसमें उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। आप किसी काम को भाग्य के भरोसे ना छोड़े। नौकरी में बदलाव करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आपका बिजनेस पहले से ग्रो करेगा। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपकी कुछ खास लोगों से मुलाकात होगी। आपको धन कमाने के नए-नए मार्ग मिलेंगे।

कन्या
कन्या राशि के जातकों के लिए साल का पहला दिन साख व सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। जीवनसाथी से आपकी खूब पटेगी। आप भविष्य को लेकर प्लानिंग करेंगे। आपको किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। किसी से आप कोई गुप्त जानकारी शेयर ना करें। पारिवारिक समस्याएं आपको परेशान तो करेंगी, लेकिन वह बड़े सदस्यों की मदद से आसानी से दूर होती दिख रही है। किसी पुरानी गलती से आपको सबक लेना होगा।

तुला
तुला राशि के जातकों के लिए साल का पहला दिन आध्यात्म के कार्यों में हिस्सा लेने के लिए रहेगा। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। माता-पिता आपको यदि किसी काम को लेकर कोई सलाह दे, तो आपको उस पर अमल करना बेहतर रहेगा। किसी संपत्ति संबंधित विवाद में आपको किसी अधिकारी की मदद मिल सकती है, जिससे आपका मामला कोर्ट में जाने से पहले ही सुलझ सकता है। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है।

वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए साल का पहला दिन सुख शांति लेकर आने वाला है। आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी, जो आपको खुशी देगी। आपके सहयोगी भी आपके कामों में पूरा साथ देंगे। आपको किसी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा। पारिवारिक समस्याओं को आप मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करें। आपकी दीर्घकालीन  योजनाओं को गति मिलेगी। आपको अपने करियर को लेकर थोड़ी टेंशन रहेगी।

धनु
धनु राशि के जातकों के लिए साल का पहला दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। यदि आपको अपने कामों में कुछ अड़चने आ रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपको किसी जोखिम को उठाने से बचना होगा, इसलिए आप शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट बहुत ही सोच समझकर करें। भाइयों से यदि आप कोई मदद मांगेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी। आपकी प्रॉपर्टी में भी इजाफा होगा। आपकी संतान से आपका यदि कोई मतभेद चल रहा था, तो वह बढ़ सकता है।

मकर
मकर राशि के जातकों के लिए साल का पहला दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप अपने बिजनेस में नियमों का पूरा पालन करें, नहीं तो आपके सहयोगी भी उन्हें तोड़ सकते हैं, जिससे आपको नुकसान हो सकता है। नौकरी में कार्यरत लोगों के ऊपर काम का दबाव अधिक रहेगा, इसलिए उन्हें समझदारी दिखाते हुए काम करना होगा। जीवनसाथी की आपसे खटपट होने की संभावना है। आप अपने  भाइयों के साथ कहीं घूमने फिरने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं।

कुंभ 
कुंभ राशि के जातकों के लिए साल का पहला दिन लाभदायक रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है। बिजनेस में यदि कोई डील लंबे समय से अटकी हुई थी, वह फाइनल हो सकती है। व्यापार में आप कुछ नया करने की कोशिश करेंगे। आपको अपने खान-पान पर पूरा ध्यान देना होगा। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।

मीन 
मीन राशि के जातकों के लिए साल का पहला दिन किसी नये काम में हाथ बढ़ाने के लिए अच्छा रहेगा। इन्कम के सोर्स भी बढ़ेंगे, लेकिन आपको अपनी ज़िम्मेदारियों  व अपने कामों पर पूरा ध्यान देना होगा। पारिवारिक मामलों का आप संयम रखे, नहीं तो बेवजह की लड़ाई झगड़े बढ़ सकते हैं। परिवार का कोई सदस्य नौकरी के लिए घर से दूर जा सकता है। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी, जो आपको खुशी देगी।

Post Comments

Comments

Latest News

9, 10, 12 और 15 जनवरी को निरस्त रहेगी ये ट्रेनें 9, 10, 12 और 15 जनवरी को निरस्त रहेगी ये ट्रेनें
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के जम्मूतवी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के परिप्रेक्ष्य में जम्मूतवी स्टेशन यार्ड के...
बलिया में विश्व कल्याण के लिए तीन हजार गायत्री साधकों ने इन मंत्रों से दी आहुतियां
बलिया में 4 जनवरी को होगी बैठक, बीएसए ने दिये प्रतिभागिता का निर्देश
बलिया में डबल मर्डर : पुलिस मुठभेड़ में मुख्य अभियुक्त का हॉफ एनकाउंटर, देखें Video
उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल : 46 IAS अफसरों के दायित्वों में बदलाव, देखें पूरी लिस्ट
03 जनवरी का राशिफल : कैसा रहेगा अपना आज, पढ़ें दैनिक Rashifal
बलिया में पिकअप की टक्कर से महिला की मौत