बलिया में दुकान से घर लौटते समय बदमाशों ने सराफा कारोबारी को लूटा
Ballia News : दुकान बंद कर घर लौट रहे एक सराफा कारोबारी के साथ लूट की घटना सामने आई है। वारदात की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के साथ ही विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित कारोबारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। पूरा मामला नरही थाना क्षेत्र के पिपरा कला गांव का है।
पिपरा कला गांव निवासी नीरज वर्मा की आभूषण दुकान नरही थाना क्षेत्र के लक्षमणपुर चट्टी पर है। रविवार की शाम दुकान बंद कर नीरज घर जा रहे थे। पिपरा कला पहुंचे नीरज को गांव तथा आस-पास के चार-पांच युवकों ने घेर लिया। पीड़ित के मुताबिक, बदमाशों ने उसकी बाइक की चॉबी लेने के साथ ही उसे मारपीट कर गिरा कर उसका बैग ले लिया। बैग में करीब एक लाख रूपया नकद था। साथ ही गले से उसका चैन भी ले लिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गये। पुलिस के मुताबिक, प्राप्त तहरीर के आधार पर उपरोक्त घटना कारित करने वाले नामजद अपराधियों के विरुद्घ थाना नरही द्वारा अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। घटना की गहनता से जांच के लिए टीमें गठित कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पवन कुमार यादव
Comments