पत्नी ने प्रेमी से कराई थी पति की हत्या, ऐसे खुला राज

पत्नी ने प्रेमी से कराई थी पति की हत्या, ऐसे खुला राज

UP News : लखनऊ में प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी। यही नहीं, अपने पति शत्रुघ्न राठौर की हत्या करने के बाद राखी राठौर ने पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज कराई। बताया कि 30 दिसंबर की रात उनके घर कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनकी (शत्रुघ्न) हत्या कर दी। राखी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि राखी का मुख्य आरोपी धर्मेंद्र राठौर के साथ अवैध संबंध था। उसके पति को इस बारे में पता चला तो उन्होंने उसे मारने की साजिश रची।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि शत्रुघ्न की हत्या की साजिश धर्मेंद्र, उसके भाई अंकित राठौर और एक अन्य साथी रंजीत विश्वकर्मा उर्फ छोटे ने रची थी। राखी के बच्चों और पड़ोसियों ने पुलिस को राखी और धर्मेंद्र की संलिप्तता के बारे में बताया। पुलिस के अनुसार, आरोपी 30 दिसंबर की रात शत्रुघ्न के घर में घुसे और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने एक बयान में बताया कि राखी, धर्मेंद्र और अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया और अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दें कि इससे पूर्व नए साल के अवसर पर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में खौफनाक हत्याकांड देखने को मिला था। इस दौरान होटल शरणजीत में अरशद नाम के शख्स ने अपनी ही मां और 4 बहनों को मौत के घाट उतार दिया है।

ठाकुरगंज के न्यू हैदरगंज निवासी शत्रुघ्न राठौर (48) राजाजीपुरम डी-ब्लॉक में चाट की दुकान चलाते थे। 29 दिसंबर की रात करीब 1:30 बजे शत्रुघ्न की घर में ही गला घोटकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारे छत के रास्ते से फरार हुए थे। शत्रुघ्न की पत्नी राखी ने ठाकुरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि पारा की न्यू कॉलोनी कुमारपुरम निवासी निजी कार चालक धर्मेंद्र राठौर के राखी से अवैध संबंध थे। जानकारी होने पर शत्रुघ्न ने विरोध करते हुए दोनों को चेताया था। इस पर राखी और धर्मेंद्र ने मिलकर शत्रुघ्न को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

यह भी पढ़े नाग की मौत पर फन फैलाए घंटों विलाप करती रही नागिन, हालत देख भावुक हुए लोग, Video वायरल

धर्मेंद्र ने भाई अंकित और उसके साथी रंजीत विश्वकर्मा की मदद से वारदात की थी। 29 दिसंबर की रात खाने के बाद शत्रुघ्न सो गया। इसके बाद धर्मेंद्र, अंकित और रंजीत देर रात कार से पहुंचे और कार शत्रुघ्न के घर के पीछे खड़ी कर दी। प्रेमी के पहुंचने पर राखी ने घर का गेट खोल दिया और खुद अलग कमरे में सोने वाली बेटियों स्वाती, तनु, मानसी और पीहू के पास चली गई। इसके बाद धर्मेंद्र ने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और अंकित और रंजीत के साथ शत्रुघ्न के कमरे में पहुंचा।

यह भी पढ़े बलिया : शिक्षकों को पुरस्कार देगी सरकार, यहां जानें पूरा डिटेल्स और करें आवेदन

तख्त पर सो रहे शत्रुघ्न के पैर धमेंद्र और हाथ अंकित ने पकड़े, जबकि रंजीत ने ग्लब्ज पहनकर गला दबाना शुरू कर दिया। बचने के लिए संघर्ष करने के दौरान शत्रुघ्न ने रंजीत की अंगुली चबा ली। खेल बिगड़ता देख धर्मेंद्र ने गमछे से उसका हत्या कर दिया। इस बीच शोर सुनकर बेटियां जाग गईं और दरवाजा बाहर से बंद मिलने पर मानसी ने पड़ोसियों के साथ ही 112 पर फोन कर दिया। आसपास के लोगों के जुटने पर हत्यारे मेन गेट अंदर से बंद कर छत के रास्ते उतरकर भाग निकले थे।

धर्मेंद्र के घर आने पर शत्रुघ्न ने लगा दी थी रोक
डीसीपी के मुताबिक पूछताछ के दौरान राखी ने बताया कि धर्मेंद्र उसके भाई का साला है। घर आने-जाने के दौरान दोनों की नजदीकी बढ़ गई थी। जानकारी होने पर शत्रुघ्न ने दोनों को चेताया था। करीब 4 माह पहले धर्मेंद्र ने शराब में जहर मिलाकर शत्रुघ्न को पिलाना चाहा था। हालांकि, शक होने पर उसने पीने से मना कर दिया था। वहीं, अवैध संबंधों की जानकारी के बाद अक्सर विवाद भी होता था। शत्रुघ्न ने धर्मेंद्र के घर आने पर रोक भी लगा दी थी।

Post Comments

Comments

Latest News

05 January Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल 05 January Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
मेषव्यापार कर रहे लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।...
Ballia News : घर पर 'अस्पताल' चलाने वाली स्टाप नर्स चार दिसम्बर की घटना में सस्पेंड
श्रद्धा से मनाई गई सच्चे और नेक दिल इंसान बीके बाबू की 8वीं पुण्यतिथि
बलिया DM ने सुनीं जनशिकायतें, बीडीओ को कारण बताओ नोटिस
हजारों दीपों से जगमगाया गायत्री शक्तिपीठ, दिव्यता और भव्यता के साथ 108 कुण्डीय महायज्ञ की पूर्णाहुति
बलिया में 430 स्कूली वाहनों का फिटनेस फेल, डीएम ने दिये चेकिंग के निर्देश
प्यार, शादी और सुसाइड : बलिया में सात फेरे के तीन महीने बाद प्रेमी युगल ने चुनीं मौत की राह