बलिया में ट्रेन से कटकर एक की मौत... नहीं हो सकीं शिनाख्त
बैरिया, बलिया : छपरा बलिया वाराणसी रेलखंड पर बकुल्हा के निकट मंगलवार की देर राजधानी एक्सप्रेस से कटकर एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची बैरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय पहचान के लिए मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति की पहचान करने का काफी प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकीं।
कोतवाल बैरिया रामायण सिंह ने बताया कि रेलवे से सूचना मिली थी कि बकुलहा के समीप मंगलवार की देर रात राजधानी एक्सप्रेस के जद में आने से कट कर एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह व्यक्ति नीले रंग का इनर, सफेद रंग का चेकदार शर्ट पहने हुए है।सूचना मिलने पर शव को कब्जे में ले लिया गया। पहचान करने का काफी प्रयास किया गया। लेकिन शव का सिर कुचल जाने के कारण पहचान नहीं हो सका है।शव के पहचान के लिए मृत व्यक्ति का शव मोर्चरी हाउस में रखवाया गया है।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments