इन तिथियों को छोड़कर 10 जनवरी से 28 फरवरी तक होगा दो जोड़ी विशेष गाड़ियों का संचलन

इन तिथियों को छोड़कर 10 जनवरी से 28 फरवरी तक होगा दो जोड़ी विशेष गाड़ियों का संचलन

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए अनारक्षित रिंग रेल सेवा के अन्तर्गत मौनी अमावस्या स्नान की अवधि 28, 29 एवं 30 जनवरी, 2025 को छोड़कर 10 जनवरी से 28 फरवरी, 2025 तक 02 जोड़ी अनारक्षित विशेष गाड़ियों का संचलन किया जायेगा।

04111 प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस-जंघई-जफराबाद-अयोध्या धाम-प्रयाग- प्रयागराज जं. रिंग रेल अनारक्षित कुम्भ मेला विशेष गाड़ी प्रयागराज जं. से 06.00 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज रामबाग से 06.12 बजे, झूसी से 06.30 बजे, हंडिया खास से 06.52 बजे, ज्ञानपुर रोड से 07.17 बजे, माधोसिंह से 07.35 बजे, बनारस से 08.20 बजे, भदोही से 09.15 बजे, जंघई से 09.57 बजे, मड़ियाँहू से 10.35 बजे, जफराबाद से 11.02 बजे, जौनपुर से 11.20 बजे, शाहगंज से 11.57 बजे, अकबरपुर से    12.50 बजे, गोशाईंगंज से 13.17 बजे, अयोध्याा धाम से 14.15 बजे, अयोध्या कैंट से 14.32 बजे, सुल्तानपुर से 15.35 बजे, माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जं. से 16.32 बजे, मऊ आइमा से 17.17 बजे, फाफामऊ से 18.02 बजे तथा प्रयाग से 18.22 बजे छूटकर प्रयागराज जं. 18.50 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 04112 प्रयागराज जं.-प्रयाग-अयोध्या धाम-जफराबाद-जंघई-बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0 रिंग रेल अनारक्षित कुम्भ मेला विशेष गाड़ी प्रयागराज जं. से 06.30 बजे प्रस्थान कर प्रयाग से 06.45 बजे, फाफामऊ से 06.57 बजे, मऊ आइमा से 07.42 बजे, माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जं. से 08.27 बजे, सुल्तानपुर से 09.25 बजे, अयोध्या कैंट से 10.32 बजे, अयोध्या धाम से 11.05 बजे, गोशाईंगंज से 11.52 बजे, अकबरपुर से 12.20 बजे, शाहगंज से 13.12 बजे, जौनपुर से 13.55 बजे, जफराबाद से 14.10 बजे, मड़ियाँहू से 14.37 बजे, जंघई से 15.32 बजे, भदोही से 16.15 बजे, बनारस से 17.10 बजे, माधोसिंह से 18.17 बजे, ज्ञानपुर रोड से 18.50 बजे, हंडिया खास से 19.50 बजे, झूसी से 20.17 बजे तथा प्रयागराज रामबाग से 20.32 बजे छूटकर प्रयागराज जं. 21.00 बजे पहुँचेगी।

यह भी पढ़े बीच बाजार में गोली मारकर किन्नर की हत्या, मचा हड़कम्प

04113 प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस-जंघई-जफराबाद-अयोध्या धाम-प्रयाग- प्रयागराज जं. रिंग रेल अनारक्षित कुम्भ मेला विशेष गाड़ी प्रयागराज जं. से 17.30 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज रामबाग से 17.42 बजे, झूसी से 18.00 बजे, हंडिया खास से 18.22 बजे, ज्ञानपुर रोड से 18.47 बजे, माधोसिंह से 19.05 बजे, बनारस से 19.50 बजे, भदोही से 20.55 बजे, जंघई से 21.37 बजे, मड़ियाँहू से 22.15 बजे, जफराबाद से 22.42 बजे, जौनपुर से 23.00 बजे, शाहगंज से 23.37 बजे, दूसरे दिन अकबरपुर से 00.30 बजे, गोशाईंगंज से 00.57 बजे, अयोध्या धाम से 02.15 बजे, अयोध्या कैंट से 02.32 बजे, सुल्तानपुर से 03.40 बजे, माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़  जं. से 04.42 बजे, मऊ आइमा से 05.32 बजे, फाफामऊ से 06.17 बजे तथा प्रयाग से 07.02 बजे छूटकर प्रयागराज जं. 07.45 बजे पहुँचेगी।

यह भी पढ़े नहर में गिरी बाइक... तीन युवकों की मौत से मचा कोहराम

वापसी यात्रा में 04114 प्रयागराज जं.-प्रयाग-अयोध्या धाम-जफराबाद-जंघई-बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0 रिंग रेल अनारक्षित कुम्भ मेला विशेष गाड़ी प्रयागराज जं. से 17.45 बजे प्रस्थान कर प्रयाग से 18.00 बजे, फाफामऊ से 18.12 बजे, मऊ आइमा से 18.57 बजे, माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जं. से 19.42 बजे, सुल्तानपुर से 20.40 बजे, अयोध्या कैंट से 21.47 बजे, अयोध्या धाम से 22.20 बजे, गोशाईगंज से 23.07 बजे, अकबरपुर से 23.35 बजे, दूसरे दिन शाहगंज से 00.27 बजे, जौनपुर से 01.10 बजे, जफराबाद से   01.25 बजे, मड़ियाँहू से 01.52 बजे, जंघई से 02.47 बजे, भदोही से 03.30 बजे, बनारस से 04.25 बजे, माधोसिंह से 05.12 बजे, ज्ञानपुर रोड से 05.57 बजे, हंडिया खास से 06.40 बजे, झूसी से 07.12 बजे तथा प्रयागराज रामबाग से 07.30 बजे छूटकर प्रयागराज जं. 08.00 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में मेमू रेक के 12 कोच लगाये जायेंगे।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : सेवानिवृत्त कार्यालय कर्मी को विदाई देते वक्त भींगा  बीएसए समेत सबकी आंखों का कोर बलिया : सेवानिवृत्त कार्यालय कर्मी को विदाई देते वक्त भींगा  बीएसए समेत सबकी आंखों का कोर
बलिया : बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत परिचारक श्रीकांत वर्मा को उनकी सेवानिवृत्ति के बाद गुरुवार को भावभीनी विदाई...
पत्नी ने प्रेमी से कराई थी पति की हत्या, ऐसे खुला राज
Ballia News : जरूरतमंदों के लिए अच्छी खबर, मदद संस्थान ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर
Video : बलिया में दो युवकों की हत्या से सहमे लोग, एसपी ने गठित की तीन टीमें, ये है पूरा मामला
02 जनवरी का राशिफल, जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
बलिया में डबल मर्डर : नव वर्ष का पहला दिन रक्तरंजित, धारदार हथियार से दो युवकों की निर्मम हत्या, मचा हड़कम्प
गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव : बलिया में पीला वस्त्रधारी महिलाओं और बालिकाओं की भागीदारी से सजी कलश यात्रा