Video : बलिया में दो युवकों की हत्या से सहमे लोग, एसपी ने गठित की तीन टीमें, ये है पूरा मामला
बलिया में डबल मर्डर
Ballia News : नरही थाना क्षेत्र के कोटवा नारायनपुर गांव में नव वर्ष के पहले दिन दो युवकों की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें लगातार प्रयास में जुटी है। बुधवार की देरशाम हुई डबल मर्डर की वारदात से इलाके में हड़कम्प मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि नरही थाना क्षेत्र सिकंदरपुर गांव निवासी प्रशांत गुप्ता (23) पुत्र लक्ष्मण गुप्ता व गोलू वर्मा (24) पुत्र कन्हैया वर्मा पर बदमाशों ने कुल्हाड़ीनुमा धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायलों को इलाज के लिए बक्सर (बिहार) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। डबल मर्डर की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कम्प मच गया है। सैकड़ों लोगों ने सड़क पर उतर कर चक्काजाम कर दिया। इससे गाजीपुर भरौली मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई थी। पुलिस की सार्थक कार्रवाई के बाद जाम समाप्त हो सका। फिर, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि मामले में परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। घटना की असल वजह क्या है, इसकी जांच की जा रही है। वैसे यह तथ्य सामने आया है कि हत्यारोपी मनबढ़ किस्म के है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई है। अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है। शांति व्यवस्था कायम है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments