जा रहा हूं अपना ख्याल रखना... प्रेमिका को व्हाट्सएप पर मैसेज लिख अकाउंटेंट ने छोड़ी दुनिया
UP News : अंत ही प्रारंभ है, जा रहा हूं अपना ख्याल रखना... प्रेमिका को व्हाट्सएप मैसेज भेजकर अकाउंटेंट पवन पांडेय ने फांसी लगा ली। 15 दिन पहले प्रेमिका की शादी हो गई थी, तब से वह परेशान था। पवन के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने मौत का जिम्मेदार खुद को ठहराया है। राजधानी लखनऊ की बीकेटी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डेयर फैक्ट्री में अकाउंटेंट था युवक
28 वर्षीय पवन पांडेय डेयरी फैक्ट्री में अकांटेंट के पद पर काम करता था। वह लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र के रूदही गांव में रह रहा था। मूल रूप से अयोध्या का रहने वाला था। चार वर्ष पहले ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान नागपुर की एक युवती से पवन का संपर्क हुआ। फिर दोनों के बीच बातचीत होने लगी। 14 दिसंबर को उसकी प्रेमिका की शादी हो गई, जिससे वह दुखी था।
37 सेकंड का वीडियो कॉल
रात पवन ने खाना नहीं खाया था। परिवार वाले देर रात उसे देखने गए तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज देने के बाद भी कोई जवाब नहीं आया। दरवाजा तोड़कर परिवार वाले भीतर गए तो पवन कमरे में पंखे के कुंडे से मफलर के फंदे के सहारे लटका हुआ था। आसपास के लोगों की मदद से उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मतृ घोषित कर दिया। पवन ने फांसी लगाने से पहले अपनी प्रेमिका से वीडियो कॉल पर 37 सेकंड तक बात भी की थी। उसने इस वीडियो कॉल को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अपलोड किया था। इसके बाद उसने प्रेमिका को व्हाट्सएप पर मैसेज किया, जिसमें लिखा था, 'अंत ही प्रारंभ है, जा रहा हूं अपना ख्याल रखना।'
माता-पिता के लिए लिखी ये बात
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खुद को फांसी लगाने से पहले युवक ने कंप्यूटर पर सुसाइड नोट भी लिखा और उसका प्रिंटआउट छोडा है। उसने सुसाइड नोट में लिखा कि उसकी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार ना माना जाए। इस नोट में उसने अपने रुपये और संपत्ति अपने माता-पिता को देने की बात लिखी थी।
Comments