बलिया : सेवानिवृत्त कार्यालय कर्मी को विदाई देते वक्त भींगा बीएसए समेत सबकी आंखों का कोर
बलिया : बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत परिचारक श्रीकांत वर्मा को उनकी सेवानिवृत्ति के बाद गुरुवार को भावभीनी विदाई दी गई। सेवानिवृत्त पर बीएसए मनीष कुमार सिंह समेत उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर से कहा कि श्रीकांत जी, आप अपने बेहतर क्रिया कलापों के कारण हमेशा हम सभी के दिल में रहेंगे। इस दौरान बीएसए समेत सबकी आंखें भींग गईं।
मूल रूप से सिकंदरपुर क्षेत्र के चांडी (नवानगर) निवासी श्रीकांत वर्मा लंबे समय तक बीएसए कार्यालय में अपनी सेवा देकर गत 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त हुए थे। गुरूवार को उनके कार्यालय कर्मियों ने विदाई समारोह आयोजित किया। बीएसए मनीष सिंह ने कहा कि श्रीकांत वर्मा की कमी की भरपाई सम्भव नहीं है। इन्होंने अपने कार्यों से सभी का दिल जीता है। कहा कि कोई भी कर्मी अपनी सेवा से जब सेवानिवृत्त होता तो बाकी क्षेत्र उसके अनुभव से लाभ उठाने के लिए इंतजार करते हैं। श्रीकांत जी समाज के लिए अब उपलब्ध हैं, जहां उनकी सबसे अधिक जरूरत है। मैं उनके स्वस्थ जीवन और उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
श्रीकांत वर्मा को विदाई देते समय बीएसए कार्यालय की तरफ से उन्हें गीता समेत ढेरों उपहार भेंट किया गया। बीएसए कार्यालय से विदा होते समय श्रीकांत वर्मा अपने आंसुओं को नहीं रोक सकें। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी करूणेश श्रीवास्तव, अजय पाण्डेय, ओमप्रकाश सिंह, प्रशांत पाण्डेय, अनिल राय, अजीत पाठक, मुन्ना प्रसाद, श्रीमती इंदु, राजन राम, आलोक सिंह, अनिल राय, शिवशंकर तिवारी, मंजुलेश पांडे, राघवेंद्र सिंह, अनिरुद्ध, शम्भू यादव, मिथिलेश श्रीवास्तव, राजेश सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य संयुक्त कर्मचारी परिषद के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे एवं महामंत्री राजेश मिश्रा उपस्थित रहे।
Comments