नव वर्ष पर पांच हत्याओं से दहली राजधानी : होटल में मां और चार बहनों की हत्या कर बनाया वीडियो, बताया क्यों मारा

नव वर्ष पर पांच हत्याओं से दहली राजधानी : होटल में मां और चार बहनों की हत्या कर बनाया वीडियो, बताया क्यों मारा

UP News : यूपी की राजधानी लखनऊ में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी। पुलिस ने जहां घटनास्थल का निरीक्षण किया, वहीं फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। घटना नाका थाना क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत की है, जहां आगरा के कुबेरपुर क्षेत्र के इस्लाम नगर, तेहड़ी बगिया निवासी मोहम्मद असद ने अपनी मां अस्मा और चार बहनों आलिया (9), अल्शिया (19), अक्सा (16) व रहमीन (18) के साथ रुका था। किसी बात को लेकर होटल के कमरे में असद ने पांचों की हत्या कर दी। नए साल पर हुई दिल दहलाने वाली वारदात से हर कोई सकते में हैं। सुबह-सुबह मिली पांच हत्याओं की खबर से पुलिस में हड़कंप मच गया।

पुलिस टीम आनन फानन में मौके पर पहुंची। आरोपी असद वारदात के बाद भागा नहीं था। पुलिस ने उसे वहीं से गिरफ्तार कर लिया। खून से लथपथ लाशें देख लोगों की रूह कांप गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीसीपी रवीना ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ की जा रही है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया? फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। मामले में विस्तृत जांच एवं अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

 

यह भी पढ़े मैं जहां भी रहूं, तुम्हारे साथ रहूं... और मौत लगा लिया गले

 

यह भी पढ़े मैं जहां भी रहूं, तुम्हारे साथ रहूं... और मौत लगा लिया गले

सनसनीखेज हत्याकांड में हैरान करने वाली बात ये है कि चार बेटियों में से दो नाबालिग हैं। जबकि, दो की उम्र 18 और 19 साल है। लखनऊ के होटल शरनजीत में इन पांच हत्याओं से पूरे शहर में सनसनी फैल गई। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी ने एक वीडियो बनाया। वीडियो में आरोपी ने मृत मां और बहनों को दिखाया। इस दौरान उसका बाप भी साथ में दिखाई दिया। वीडियो में उसने बस्ती के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आइए जानते हैं कि वीडियो में उसने क्या कहा है।

 

यह भी पढ़े मैं जहां भी रहूं, तुम्हारे साथ रहूं... और मौत लगा लिया गले

 

यह भी पढ़े मैं जहां भी रहूं, तुम्हारे साथ रहूं... और मौत लगा लिया गले

सीएम योगी से किया ये निवेदन
मेरा नाम अअसद है ! आज बस्ती वालों की वजह से मजबूरी में हमने ये कदम उठाया। अपने हाथों से मां और बहन को मारा है। इसके जिम्मेदार बस्ती वाले हैं। हमारा घर इन लोगों ने छीनने के लिए न जाने कितने-कितने जुल्म किए। हमने आवाज उठाई तो हमारी किसी ने नहीं सुनी। 10-15 दिन हो गए, सर्दी में भटकते हुए। योगी जी से ये निवेदन है कि इन जैसे मुसलमानों को नहीं छोड़ें, पूरी बस्ती मौत की जिम्मेदार है। मौत के जिम्मेदार रानू उर्फ आफताब अहमद, अलीम खान, सलीम खान, ड्राइवर, अहमद, अजहर और उसके और रिश्तेदार हैं, जो लड़कियों को बेचते हैं। इन लोगों का प्लान था कि हम लोगों को जेल पहुंचाकर हमारी बहनों को बेचेंगे। हम ये नहीं चाहते थे।

अम्मी की भी हत्या कर दी, बहनों को भी मार डाला
असद ने इसके बाद इस वीडियो में बहनों की लाशों को भी दिखाया। बताया कि उसने अपनी अम्मी की भी हत्या कर दी, बहनों को भी मार डाला। इस दौरान उसका पिता भी वीडियो में बैठा हुआ दिखाई दिया। वीडियो में असद कह रहा है कि उसने पुलिस से मदद मांगी। नेताओं से मदद मांगी, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया।

हम लोग बस्ती वालों से तंग आकर धर्म परिवर्तन करना चाहते थे।हम बदायूं के रहने वाले हैं। हम पर आरोप लगाते हैं कि बंग्लादेशी हैं। लेकिन बदायूं में रहने वाली हमारी ताई के पास सबकुछ मिल जाएगा। हम लोग बस्ती वालों से तंग आकर धर्म परिवर्तन करना चाहते थे। आज मेरी सारी बहनें मर रही हैं। मैं भी मर जाऊंगा

हर मुसलमान एकसा नहीं होता
पीएम मोदी, सीएम योगी जी...हर मुसलमान एकसा नहीं होता है। हिंदुस्तान के अंदर फिर किसी परिवार को ऐसा नहीं करना पड़े। जीते जी नहीं तो मरने के बाद इंसाफ दे दीजिए। आप सच्चे हिंदू और ठाकुर हैं। तो मेरे घर में मंदिर बनना चाहिए। बाप के साथ मिलकर बहनों को मारा है। उसने आगे कहा कि न जाने कितने गरीब लोगों की बेटियां इन लोगों ने उठाकर बेच दीं। बस्ती वालों ने चौकी अपने हाथ में ले रखी है। पुलिसकर्मियों को पैसा देकर बच जाते हैं।

जलाओ या दफनाओ... आपकी मर्जी
आपकी मर्जी है कि जलाओ या दफनाओ। इनको बेरहमी से मैंने मारा है। हमारी हिंदुओं ने भी मदद नहीं की। हाथ जोड़कर विनती है, इंसाफ दिलाओ। लखनऊ आए थे, आपसे मिलने के लिए। लेकिन मिल नहीं पाए।

 

यह भी पढ़े मैं जहां भी रहूं, तुम्हारे साथ रहूं... और मौत लगा लिया गले

 

यह भी पढ़े मैं जहां भी रहूं, तुम्हारे साथ रहूं... और मौत लगा लिया गले

Post Comments

Comments

Latest News

प्यार, शादी और सुसाइड : बलिया में सात फेरे के तीन महीने बाद प्रेमी युगल ने चुनीं मौत की राह प्यार, शादी और सुसाइड : बलिया में सात फेरे के तीन महीने बाद प्रेमी युगल ने चुनीं मौत की राह
Ballia News : पहले प्यार, फिर शादी और सुसाइड... यह रील नहीं, बलिया की रियल घटना है। शादी के तीन...
सेवा बलिया ने नवानगर तथा मनियर ब्लॉक में नियुक्त किये प्रभारी और सचिव
यूपी के शिक्षामित्रों के लिए अच्छी खबर, शासन ने जारी किया यह आदेश
मैं जहां भी रहूं, तुम्हारे साथ रहूं... और मौत लगा लिया गले
बलिया में त्रिदंडी स्वामी बोले- बहुत जल्द हिन्दू राष्ट्र बन जायेगा भारत
06 को नहीं, अब 07 जनवरी को होगा निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन
निर्माणाधीन रिंगबंध का निरीक्षण कर बलिया डीएम ने दिये जरूरी निर्देश, बोले...