विद्यालय में अनुपस्थित मिले प्रधानाध्यापक को बीएसए ने किया सस्पेंड
सोनभद्र : बीएसए मुकुल आनंद पांडेय ने म्योरपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय खरवारी टोला के प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। प्रधानाध्यापक पर विद्यालय न आने और कंपोजिट ग्रांट की धनराशि के दुरुपयोग भी आरोप है। बीएसए ने कोन के बीईओ को आरोपों की जांच सौंपी है।
बीएसए मुकुल आनंद पांडेय ने बताया कि म्योरपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय खरवारी टोला नधिरा का निरीक्षण उन्होंने 20 अक्तूबर को किया था, जहां प्रधानाध्यापक इकरार हुसैन बिना किसी पूर्व सूचना के 14 सितंबर से गायब थे। छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने बताया कि वे कभी विद्यालय नहीं आते हैं। जब आते हैं तो उपस्थिति पंजिका में एक साथ हस्ताक्षर बना देते हैं। विद्यालय के किसी अध्यापक को बिना प्रभार हस्तानांतरण किये ही लगातार अनुपस्थित रहते हैं। निरीक्षण में बच्चों की उपस्थित बेहद कम और उपस्थिति पंजिका क्षतिग्रस्त मिली।
तत्क्रम में इकरार हुसैन, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय खरवारी टोला, नधिरा, विकास खंड म्योरपुर, सोनभद्र को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए प्राथमिक विद्यालय रजनी, विकास खण्ड म्योरपुर, सोनभद्र से सम्बद्ध किया गया है। प्रकरण की जॉच के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी, कोन को जॉच अधिकारी नामित करते हुए निर्देशित किया गया है कि प्रकरण की जाँच कर आख्या एक सप्ताह के अन्दर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। निलम्बन अवधि में इकरार हुसैन, प्रधानाध्यापक द्वारा अपने सम्बद्ध विद्यालय से उपस्थिति दिये जाने के उपरान्त ही नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
Comments