बलिया में UP के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बताई हनुमानजी की जाति, बोले...
Ballia News : यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भगवान हनुमान की जाति बता दी है। उन्होंने कहा कि जब अहिरावण राम को उठा ले गया था, तब राजभर जाति के हनुमान उन्हें बचाकर लाए थे। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
चितबड़ागांव क्षेत्र के वासुदेवा गांव के मुख्य द्वार पर महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा लगाने के लिए बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने जनता को भी संबोधित किया। अपने भाषण में राजभर जाति की खूबियां गिनाई। इस दौरान उन्होंने अपने बयानों से फिर सुर्खियां बटोरीं। भगवान हनुमान की जाति बताई। कहा कि हनुमानजी राजभर हैं। राजभर जाति में पैदा हुए।
ओपी राजभर ने कहा, "जब राम और लक्ष्मण को अहिरावण पातालपुरी ले गया था। तब वहां से निकालने की हिम्मत राजभर जाति में पैदा हुए हनुमान ने दिखाई और राम-लक्ष्मण को बाहर लेकर आए। आप लोग ये सोच रहे होंगे की ओपी राजभर हनुमान को राजभर जाति का बता रहा है। दरअसल अभी भी गांव में जब छोटे बच्चे झगड़ा करते हैं तो बड़े-बुजुर्ग कह देते हैं कि जाने दो ये भरवानर हैं। हनुमान वानर थे इसलिए भरवानर।"
इससे पहले कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कहा कि गरीब तबके के लोग जिनके मिट्टी का मकान हैं, अभी तक आवास नहीं मिला है, उन्हें बहुत शीघ्र ही आवास दिया जाएगा। अरविंद राजभर, मुनीम राजभर, रोहित राजभर, बालेश्वर राजभर, लाल बदन, हीरालाल राजभर, सुग्रीव राजभर आदि थे।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments