बलिया में UP के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बताई हनुमानजी की जाति, बोले...

बलिया में UP के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बताई हनुमानजी की जाति, बोले...

Ballia News : यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भगवान हनुमान की जाति बता दी है। उन्होंने कहा कि जब अहिरावण राम को उठा ले गया था, तब राजभर जाति के हनुमान उन्हें बचाकर लाए थे। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

चितबड़ागांव क्षेत्र के वासुदेवा गांव के मुख्य द्वार पर महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा लगाने के लिए बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने जनता को भी संबोधित किया। अपने भाषण में  राजभर जाति की खूबियां गिनाई। इस दौरान उन्होंने अपने बयानों से फिर सुर्खियां बटोरीं। भगवान हनुमान की जाति बताई। कहा कि हनुमानजी राजभर हैं। राजभर जाति में पैदा हुए। 

 

यह भी पढ़े South Korea Plane Crash : साउथ कोरिया में क्रैश के साथ आग का गोला बनीं प्लेन, सवार थे 181 लोग, देखें Video

ओपी राजभर ने कहा, "जब राम और लक्ष्मण को अहिरावण पातालपुरी ले गया था। तब वहां से निकालने की हिम्मत राजभर जाति में पैदा हुए हनुमान ने दिखाई और राम-लक्ष्मण को बाहर लेकर आए। आप लोग ये सोच रहे होंगे की ओपी राजभर हनुमान को राजभर जाति का बता रहा है। दरअसल अभी भी गांव में जब छोटे बच्चे झगड़ा करते हैं तो बड़े-बुजुर्ग कह देते हैं कि जाने दो ये भरवानर हैं। हनुमान वानर थे इसलिए भरवानर।"

यह भी पढ़े Ballia News : इंस्टाग्राम दोस्त की धमकी, मुझसे शादी कर या मर जा... मुकदमा दर्ज

इससे पहले कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कहा कि गरीब तबके के लोग जिनके मिट्टी का मकान हैं, अभी तक आवास नहीं मिला है, उन्हें बहुत शीघ्र ही आवास दिया जाएगा। अरविंद राजभर, मुनीम राजभर, रोहित राजभर, बालेश्वर राजभर, लाल बदन, हीरालाल राजभर, सुग्रीव राजभर आदि थे।

रोहित सिंह मिथिलेश

Post Comments

Comments

Latest News

कलश यात्रा के साथ होगा नववर्ष का आगाज, समाज और राष्ट्र के लिए दिव्य और दैविक है गायत्री प्रवाह : विजेंद्र चौबे कलश यात्रा के साथ होगा नववर्ष का आगाज, समाज और राष्ट्र के लिए दिव्य और दैविक है गायत्री प्रवाह : विजेंद्र चौबे
बलिया : गायत्री परिवार द्वारा एक से चार जनवरी तक आयोजित 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ राष्ट्र को सक्षम समर्थ एवं...
माध्यमिक शिक्षक संघ बलिया : डॉ. राघवेंद्र नारायण सिंह अध्यक्ष, शैलेश कुमार सिंह मंत्री निर्वाचित
संगीत विभाग के विद्यार्थियों की नियुक्ति पर अगराया जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय
Ballia News : 32वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए संगीत के मालवीय पं. काशी प्रसाद मिश्र
बलिया : प्रधान के दरवाजे पर लगा ओटीएस कैम्प
जहरीली गैस की चपेट में आने से चार कर्मचारियों की मौत
ब्लैकमेल में मर्डर ! गर्लफ्रेंड कनेक्शन में दोस्त बना दोस्त का दुश्मन, पुलिस की सख्ती पर कातिल ने खोला राज