बलिया में डबल मर्डर केस : विरोध में बंद रहा बाजार, उठी एनकाउंटर की मांग

बलिया में डबल मर्डर केस : विरोध में बंद रहा बाजार, उठी एनकाउंटर की मांग

Ballia News : नरहीं थाना क्षेत्र में सिकन्दपुर गांव निवासी प्रशान्त गुप्ता और कोटवा नारायनपुर निवासी गोलू वर्मा की हत्या के विरोध में गुरुवार को पूरा बाजार बंद रहा। वहीं मामले में परिजनों की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए स्वाट-सर्विलांस, थाना प्रभारी और सीओ के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया है। मनबढ़ किस्म के हत्यारोपियों के खिलाफ लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। बाजार के दुकानदारों ने स्पष्ट मांग किया कि हत्यारोपितों का एनकाउंटर हो। उनकी दबंगई से हर किसी को डर और भय है। 

प्रशान्त की बहन श्रृष्टि गुप्ता ने कहा कि मेरे भाई को तड़पाकर मारा गया, अब उन हत्यारों को भी तड़पा कर मारा जाए। वहीं, मृतक की दूसरी बहन शिवानी गुप्ता का कहना था कि हत्यारों को फांसी दी जाए। यह कहते-कहते शिवानी बेहोश हो गई। मृतक गोलू वर्मा की मां आंसू बहाते हुए बोलीं, अब हमारा घर उजड़ गया। हम जान के बदले जान मांगते हैं। गोलू की बहन प्रियंका ने भी हत्यारों को जल्द से जल्द सामने लाने की मांग की।

बता दें कि नरहीं थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव स्थित बीयर की दुकान के पास कहासुनी के बाद कोटवा नारायणपुर के मनबढ़ युवकों ने जीतू गुप्ता (16) को हमला कर घायल कर दिया। फिर, पूछताछ करने गए प्रशांत गुप्ता (26) और गोलू वर्मा (23) पर कुल्हाड़ी और दांव से जानलेवा हमला कर मार डाला। 

यह भी पढ़े प्यार, शादी और सुसाइड : बलिया में सात फेरे के तीन महीने बाद प्रेमी युगल ने चुनीं मौत की राह

परिजन और ग्रामीणों ने शवों के साथ बुधवार की रात एनएच-31 जाम कर दिया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। नरहीं थानाध्यक्ष सुनील चन्द्र तिवारी ने 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिखित आश्वासन देकर रात करीब डेढ़ बजे जाम समाप्त कराया। मौके पर एसपी डॉ. ओमवीर सिंह, एएसपी कृपाशंकर के साथ कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। सुबह से ही पुलिस की टीम क्षेत्र में जमी रही।

यह भी पढ़े Ballia News : घर पर 'अस्पताल' चलाने वाली स्टाप नर्स चार दिसम्बर की घटना में सस्पेंड

20 दिन पहले भी हुआ था विवाद
सिकंदरपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान भोरिक गुप्ता के 16 वर्षीय पुत्र जीतू गुप्ता ने बताया कि कोटवा नारायणपुर कनुआन रोड पर बियर तथा देशी शराब की दुकान है। मैं दूध लेने के लिए गया था। देखा कि कोटवा नारायणपुर के कुछ लड़के आपस में उलझे हुए हैं। जैसे ही वहां पहुंचा आरोपियों ने मेरे ऊपर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। इससे वहीं पर बेहोश हो गया। इसकी सूचना चचेरे भाई प्रशांत गुप्ता को हुई तो गोलू वर्मा को लेकर वहां पहुंचे। पूछताछ की तो आरोपियों ने उनके ऊपर भी कुल्हाड़ी से गर्दन और पेट पर कई वार कर दिए। इससे प्रशांत गुप्ता और गोलू वर्मा की मौत हो गयी। 

प्रशांत गुप्ता पटना में प्राइवेट इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। इसके डेढ़ साल के पुत्र अयान का दो जनवरी को जन्मदिन था। जन्मदिन मनाने के लिए एक जनवरी को ही घर आया था। उनके पिता लक्ष्मण गुप्ता बाजार में पान की दुकान चलाते हैं। गोलू वर्मा का घर बगल में ही है। गोलू वर्मा परचून की दुकान चलाता था। पिता का साया पहले ही उठ चुका था। छोटे भाई भोलू और पांच बहनों में अंशू, प्रियंका, अर्चना, मानसी, ज्योति है। घटना के बाद मां उर्मिला बेसुध हो गई हैं।

रोहित सिंह मिथिलेश

Post Comments

Comments

Latest News

05 January Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल 05 January Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
मेषव्यापार कर रहे लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।...
Ballia News : घर पर 'अस्पताल' चलाने वाली स्टाप नर्स चार दिसम्बर की घटना में सस्पेंड
श्रद्धा से मनाई गई सच्चे और नेक दिल इंसान बीके बाबू की 8वीं पुण्यतिथि
बलिया DM ने सुनीं जनशिकायतें, बीडीओ को कारण बताओ नोटिस
हजारों दीपों से जगमगाया गायत्री शक्तिपीठ, दिव्यता और भव्यता के साथ 108 कुण्डीय महायज्ञ की पूर्णाहुति
बलिया में 430 स्कूली वाहनों का फिटनेस फेल, डीएम ने दिये चेकिंग के निर्देश
प्यार, शादी और सुसाइड : बलिया में सात फेरे के तीन महीने बाद प्रेमी युगल ने चुनीं मौत की राह