Ballia Breaking : खंड शिक्षा अधिकारियों की जांच में बंद मिले एक दर्जन स्कूल, बीएसए ने लिया कड़ा एक्शन
बलिया : प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को निपुण बनाने के लिए सरकार तरह तरह का जतन कर रही है, बावजूद इसके कुछ अध्यापकों की कार्यशैली में सुधार नहीं हो रहा। जिले में खंड शिक्षाधिकारियों के निरीक्षण में 12 परिषदीय विद्यालय बंद पाए मिले है, जिनके खिलाफ बलिया बीएसए मनीष कुमार सिंह ने कड़ा एक्शन लिया है। सम्बंधित स्कूलों के समस्त स्टाफ को तलब करने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
बंद स्कूलों में शिक्षा क्षेत्र चिलकहर का प्रावि बड़कापुरा, गड़वार का प्रावि परसिया खुर्द, दुबहर का प्रावि बजहां, मनियर का प्रावि धनौती व प्रावि दुरौंधा, मुरलीछपरा का प्रावि नरहरिपुर नई बस्ती, नवानगर का प्रावि बरहुचा, प्रावि भागरपूर्वा, कम्पोजिट विद्यालय जमुई, प्रावि मठिया लिलकर, प्रावि मिश्रवलिया व प्रावि सर्दिलपुर शामिल है। बीएसए ने बंद स्कूलों के समस्त स्टाफ का वेतन ’नो वर्क नो पे’ के आधार पर रोकने के साथ ही स्पष्ट स्पष्टीकरण के साथ समस्त स्टाफ को अपने कार्यालय में 30 दिसम्बर को अपरान्ह तीन बजे उपस्थित होने का आदेश जारी किया है।
वहीं, सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि प्राविधानानुसार अनुपस्थिति तिथि का वेतन/मानदेय काटौती के सम्बन्ध में मानव सम्पदा के सर्विस बुक पर अनिवार्य रूप से अंकित करें। बीएसए ने सूची में शामिल ऐसे विद्यालय जो 02 या 02 से अधिक बार अनाधिकृत रूप से बंद पाये गये है, उनके विरुद्ध कार्यवाही के लिए बीईओ से एक सप्ताह के भीतर अपनी आख्या अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
Comments