Ballia News : टहलने निकली विवाहिता का गंगा नदी के किनारे मिला शाल और चप्पल, पहुंची पुलिस
मझौवां, बतिया : हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा नदी के पचरूखियां घाट पर डूबने से एक महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मायके व ससुराल में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि बैरिया थाना क्षेत्र के झंडा गिरी के मठिया (मधुबनी) निवासी सुमन देवी (32) पत्नी हरीश भारती रेवती थाना क्षेत्र के पियरौटा गांव स्थित अपने मायके आयी थी। सुमन बुधवार की सुबह टहलने निकली थी, लेकिन देर तक नहीं लौटी। इस पर मायके के लोग उनकी तलाश में निकले। इस बीच, सुमन का शाल व चप्पल गंगा नदी के पचरूखिया घाट पर देख मायके वालों को अनहोनी की आशंका हुई।
सूचना पर पुलिस चौकी रामगढ के जवान पहुंचे और जाल के सहारे महिला की तलाश शुरू हुई। सफलता मिली और सुमन की लाश बरामद हो गयी। सुमन की लाश देख करुण-क्रंदन व चीत्कार मच गया। संभावना जताई जा रही हैै कि, सुमन शौच प्रक्रिया के तहत असंतुलित होने से डूब गई होगी।
हरेराम यादव
Comments