फार्मर रजिस्ट्रेशन अभियान का लाभ उठाएं बलिया के किसान : एसडीएम
बैरिया, बलिया : उप जिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्रेशन अभियान के तहत क्षेत्र के किसानों से अपने अभिलेखों का सत्यापन कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है। बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत चयनित लोगों एवं उनके अलावा वंचित पात्र किसानों का अभियान के तहत रजिस्ट्रेशन करना है। पंजीकृत लोगों को ही सरकार द्वारा किसानों के लिए मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।
उप जिलाधिकारी ने बताया कि एग्रिस्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के लिए फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के संबंध में विशेष अभियान 4 जनवरी 2025 तक गांवों में कैम्प लगाकर तहसीलदार, कानूनगो, लेखपालों व कृषि विभाग के कर्मचारियों को रजिस्ट्रेशन के लिए निर्देश दिया गया है। स्थानीय स्तर पर फार्मर रजिस्ट्री हेतु गांवों में कैम्प लगाया जायेगा।
इस अभियान के लिए व्यापक प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता अभियान चलाकर फार्मर रजिस्ट्री से होने वाले लाभ तथा सरकारी सुविधाओं में अनिवार्यता के संबंध में किसानों को जागरूक किया जा रहा है। फार्मर रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों का आधार कार्ड, लिंक मोबाइल नंबर तथा गाटा का खतौनी दर्ज कराना होगा।
बैरिया तहसील में 32939 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी है। उन सभी किसानों को फार्मर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है, नहीं कराने पर उनका किसान सम्मान निधि बंद हो जाएगी। इसके लिए उन्होंने किसानों से अपील किया है कि इस अभियान में शामिल होकर किसान सम्मान निधि का लाभ लें।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments