बलिया DM की बड़ी कार्रवाई, CMO समेत 14 अधिकारियों का रोका वेतन

बलिया DM की बड़ी कार्रवाई, CMO समेत 14 अधिकारियों का रोका वेतन

बलिया : सभी तहसीलों में सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने सिकंदरपुर तहसील में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए। 
     
जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण), अधिशासी अभियंता लोनिवि (प्रांतीय खंड),  अधिशासी अभियंता नलकूप तथा अधिशासी अभियंता बाढ़ के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी प्रकट करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण/समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 124 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 05 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।

समाधान दिवस में पेंशन, भूमि विवाद, प्रधानमंत्री आवास, राशन, सड़क, नालियों, अवैध कब्जा, अंश, चकबंदी तथा सड़क बनाए जाने आदि से सम्बन्धित मामले आए, जिसमें संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रवि कुमार तथा क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post Comments

Comments

Latest News

कार्तिक पूर्णिमा स्नान : आज सुुबह 8 बजे से रूट डायवर्जन, गंतव्य तक पहुंचने के लिए देखें बलिया का पूरा डिटेल्स कार्तिक पूर्णिमा स्नान : आज सुुबह 8 बजे से रूट डायवर्जन, गंतव्य तक पहुंचने के लिए देखें बलिया का पूरा डिटेल्स
Ballia News : कार्तिक पूर्णिमा के दिन बलिया शहर क्षेत्र में लाखों स्नानार्थियों द्वारा गंगा नदी में स्नान व महर्षि...
कार्तिक पूर्णिमा स्नान : 11 सेक्टर में बंटा बलिया नगर, सेक्टरवार मजिस्ट्रेट तैनात ; ताकि...
14 November Ka Rashifal : आज क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
किशोरी और मौसी के साथ गैंग रेप, सामने आया उस रात का पूरा सच
बलिया पुलिस ने 'जुगाड़ गाड़ी' से पकड़ी अंग्रेजी शराब
निरीक्षण में बंद मिले तीन स्कूल, बलिया बीएसए ने सभी कार्मिकों को किया तलब
बलिया में 94 शिक्षक और 75 शिक्षामित्रों समेत 188 मिले अनुपस्थित, बीएसए ने लिया बड़ा एक्शन