रंगरेलियां मनाते पकड़े गए आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायक अध्यापक
UP News : अमरोहा जिले के हसनपुर तहसील क्षेत्र के एक गांव में सहायक अध्यापक को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ रंगरलियां मनाते हुए पत्नी और मायके वालों ने पकड़ लिया। इसके बाद प्रेमी सहायक अध्यापक की जमकर पिटाई कर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिससे पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
प्रेमी अध्यापक और आंगनबाड़ी की पिटाई के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
गजरौला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक, जो 2018 से सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है। हसनपुर कोतवाली के एक गांव के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत है। रविवार की देर शाम वह अपनी खाद-बीज की दुकान में अपने गांव के नजदीक रहने वाली आंगनबाड़ी महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। सहायक अध्यापक के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई की।
इस घटना से हंगामा खड़ा हो गया और आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को कोतवाली ले आई। पिटाई का वीडियो भी सामने आया है, जिससे यह मामला और ज्यादा तूल पकड़ गया है।
पहले से जान-पहचान थी दोनों की
बताया जा रहा है कि सहायक अध्यापक पहले अपने गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत था, और वहीं आंगनबाड़ी महिला भी उसी विद्यालय में तैनात थी। दोनों के बीच काफी समय से जान-पहचान थी, जो बाद में इस रिश्ते में बदल गई। आगंनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायक अध्यापक शादीशुदा हैं और तीन-तीन बच्चे भी हैं।
Comments