शादी के आठवें दिन उजड़ा दुल्हन का सुहाग, रेलवे ट्रैक पर मिला दूल्हे का शव
UP News : झांसी जनपद के मोंठ थाना क्षेत्र के भरोसा गांव में एक दुःखद घटना घटित हुई है। शादी के केवल सात दिन बाद 21 वर्षीय दूल्हे शिवम अहिरवार की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। शव झांसी-कानपुर रेल लाइन पर मिला है, और इस मामले में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की गहन जांच-पड़ताल कर रही है।
मृतक शिवम अहिरवार अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी बड़ी बहन संगीता की शादी हो चुकी है, और पिता किसान हैं। जानकारी के मुताबिक शिवम बलरामपुर में अपने जीजा के साथ रहकर पानी पूरी बेचने का काम करता था। उसकी शादी 11 दिसंबर को दतिया के कलीपुरा गांव निवासी काजल से हुई थी। शादी के बाद घर में खुशियों का माहौल था, लेकिन अब ये खुशियां गम में बदल गई हैं।
शिवम की मौत से पहले की घटना की जानकारी देते हुए, उसके चाचा जयप्रकाश ने बताया कि शिवम बुधवार की सुबह लगभग 9 बजे दुकान जा रहा था। लेकिन जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। शिवम का फोन बार-बार स्विच ऑफ जा रहा था, जिससे परिवार में चिंता बढ़ गई।
परिवार को दोपहर में सूचना मिली कि रेलवे पटरी के पास एक युवक की लाश पड़ी है। जब परिवार मौके पर पहुंचा तो उन्हें शिवम का शव मिला। इस दुखद घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। खासकर, नई नवेली दुल्हन काजल बेसुध हो गई है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद थाना मोंठ की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, मामले की आगे की विधिक कार्रवाई चल रही है। यह घटना न केवल शिवम के परिवार के लिए एक बड़ी त्रासदी है, बल्कि पूरे गांव में भी यह दुःख की लहर फैला रही है।
Comments