बलिया : शिक्षक नीरज राय को मिली बड़ी उपलब्धि, बनें यूपी यूथ वाॅलीबाल टीम मैनेजर

बलिया : शिक्षक नीरज राय को मिली बड़ी उपलब्धि, बनें यूपी यूथ वाॅलीबाल टीम मैनेजर

बलिया। भारतीय वाॅलीबाल महासंघ के तत्वावधान में रुद्रपुर (उत्तराखंड) में 11 से 16 अप्रैल तक आयोजित '23वीं राष्ट्रीय यूथ वाॅलीबाल चैम्पियनशिप' में प्रतिभाग करने वाली उत्तर प्रदेश यूथ पुरूष टीम के मैनेजर की भूमिका में जनपद के नीरज राय को नामित किया गया है। नीरज जिला वाॅलीबाल एसोसिएशन बलिया की तदर्थ समिति के सदस्य तथा बेसिक शिक्षा परिषद में प्रधानाध्यापक के पद पर सेवारत हैं। उत्तर प्रदेश वाॅलीबाल एसोसिएशन के महासचिव सुनील कुमार तिवारी ने नीरज राय को नामित किये जाने की सूचना दी। 

विदित हो कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश वाॅलीबाल एसोसिएशन के समन्वय से 'उत्तर प्रदेश यूथ पुरूष एवं महिला वाॅलीबाल टीम का प्रशिक्षण शिविर दिनांक 1 से 10 अप्रैल तक स्पोर्ट्स स्टेडियम पीलीभीत में संचालित हो रहा है, जहां से चयनित वाॅलीबाल टीम 10 अप्रैल को रुद्रपुर के लिए प्रस्थान करेगी। नीरज राय को मैनेजर नामित किये जाने पर जिला वाॅलीबाल एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश वाॅलीबाल एसोसिएशन के प्रति आभार जताया है। 

यह भी पढ़े बलिया पुलिस को देखते ही बाइकें छोड़ भाग निकले वो

नीरज की उपलब्धि पर क्रीड़ाधिकारी बलिया डाॅ अतुल सिन्हा, उप्र वाॅलीबाल एसोसिएशन के उपाध्याय बीएन मिश्रा, प्रयागराज वाॅलीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार राय, स्वैग कमेटी के चेयरमैन पवन कुमार राय, प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव, अजीत कुमार राय, राधेश्याम राय, वरिष्ठ राष्ट्रीय वाॅलीबाल खिलाड़ीगण अक्षय कुमार राय, रामाश्रय राय, निरंजन राय व अशोक राय, एनईआर गोरखपुर के प्रशिक्षक रमेश राय, विनोद कुमार सिंह, सुनील अग्रवाल, अजय प्रताप साहू, शैलेष तिवारी, संजय सिंह, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद शोएब, प्रदीप कुमार आदि ने बधाई देते हुए उत्तर प्रदेश यूथ वाॅलीबाल टीम को बेहतरीन प्रदर्शन की शुभकामनांए दीं।

यह भी पढ़े बलिया : नदी में कूदी छेड़खानी पीड़िता, पब्लिक ने बचाई जान ; सामने आई ये वजह

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : आलोक सिंह मोनू बने सदस्यता अभियान के जिला संयोजक बलिया : आलोक सिंह मोनू बने सदस्यता अभियान के जिला संयोजक
बलिया : भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अश्वनी सिंह लिटिल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष...
बलिया पुलिस पर हमला करने वाले पति-पत्नी समेत सात अभियुक्त गिरफ्तार
एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
विद्यालय की दीवारों पर स्पष्ट अंकित करे MDM मेन्यू और शत प्रतिशत हो अनुपालन : बीएसए
यदि नहीं सुधरी स्थिति तो होगी सामूहिक कार्रवाई, न बचेंगे शिक्षक न बीईओ : बीएसए