बलिया में शिक्षकों को सम्मानित कर बीएसए ने बताई शिक्षक दिवस की महत्ता, बोले...
बलिया : सर्वश्रेष्ठ व्यक्तित्व के निर्माण में शिक्षक का बहुमूल्य योगदान होता है। देश में हो रहे अनेक शोध विकास, मिसाइल प्रक्षेपण कार्यक्रम तथा विभिन्न प्रतिष्ठित कार्य शिक्षक के मार्गदर्शन और मेहनत से ही संभव हो पाता है। शिक्षक समाज को एक सकारात्मक दिशा दिखाकर मानवता को संवारने का कार्य करते है। यह वक्तव्य है बीएसए मनीष कुमार सिंह के, जिसे शिक्षा क्षेत्र दुबहर के कन्या प्राथमिक विद्यालय नगवा में शिक्षक दिवस पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किया।
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन और मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करने के साथ ही समारोह का शुभारम्भ करते हुए बीएसए ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने एक शिक्षक से देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति बनकर अपनी काबिलियत को साबित किया, तभी से उनके जन्मदिन को पूरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। आप सभी निरंतर सफलता की असीम ऊंचाइयों को प्राप्त करें। साथ ही, अधिक से अधिक परिष्कृत होने का लगातार प्रयास करते रहें।
बीएसए ने कहा कि आज सूचना प्रौद्योगिकी के युग में स्वयं को जागृत और अपडेट रखें, जिससे नई पीढ़ी को संस्कारवान और नवीनतम ज्ञान से परिपूर्ण रखा जा सके। शिक्षक केवल पाठ्यक्रम के ही शिक्षक नहीं, बल्कि वे जीवन के पाठों के भी मार्गदर्शक होते हैं। उनकी मेहनत, समर्पण और शिक्षण की कला ने हमें सिखाया कि कैसे अपने सपनों की ओर कदम बढ़ाएं और समाज में अपनी जगह बनाएं।
विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने सभी अध्यापकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी। शिक्षक दिवस के इस खास मौके पर, हम उन सभी शिक्षकों को याद करते हैं, जिन्होंने हमारी जिंदगी को सही दिशा दी है।वहीं, कन्या प्राथमिक विद्यालय के सभी अध्यापकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस विद्यालय में पठन-पाठन की व्यवस्था विभाग के मानकों के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण रही है। इस विद्यालय के बच्चों को पढ़ने के लिए शिक्षकों की मांग पर स्मार्ट बोर्ड की व्यवस्था कराई जाएगी।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक धीरेंद्र शुक्ला सहित समस्त शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी को स्मृति चिन्ह तथा अंग वस्त्रम् से सम्मानित किया। वहीं, बीएसए व बीईओ ने विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित अन्य विद्यालयों के उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी अतिथियों को भाव विभोर कर दिया।
इस अवसर पर यूपी बडौदा बैंक के शाखा प्रबंधक सौरभ चौबे, व्यायाम शिक्षक अजीत सिंह, पंकज सिंह, डॉ अब्दुल अव्वल, अल्ताफ अहमद, विद्यासागर गुप्ता, विकास चौबे, अनिल श्रीवास्तव, भावना सिंह, नीतू तिवारी, गीता पाठक, आरती चौबे, श्वेता तिवारी, संतोष कुमार इत्यादि मौजूद रहे। संचालन श्वेता तिवारी एवं प्रधानाध्यापक धीरेंद्र कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया।
Comments