बलिया : सरयू नदी में डूबने से युवक की मौत, मचा कोहराम
बैरिया, बलिया : सुरेमनपुर दियरांचल के मानगढ़ में रविवार को उस समय कोहराम मच गया, जब सरयू नदी में डूबने से विजय यादव (35) की मौत हो गयी। आस-पास के गोताखोरों ने एक घण्टे की मशक्कत के बाद शव को सरयू नदी से निकाला। सूचना पर पहुंचे गोपालनगर पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
बता दें कि भृगु यादव के डेरा के पास विजय यादव पुत्र गोरख यादव रोज की भांति रविवार को भी भैस चराने गया था। भैस सरयू नदी में घुस गई,जिसे निकालने के लिए विजय यादव भी नदी में घुस गए और गहरे पानी मे चले गए।विजय यादव को डूबता देख एक अन्य चरवाहे ने शोर मचाया। जब तक लोग नदी तक पहुचते, विजय यादव गहरे पानी में खो चुके थे। शोर सुनकर जुटे लोगों ने सरयू नदी से शव को बाहर निकाला।ग्राम प्रधान बच्चा यादव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि विजय यादव की शादी हो गयी थी। अभी उन्हे कोई सन्तान नही है।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments