हरितालिका तीज व्रत आज, बन रहे कई शुभ योग

हरितालिका तीज व्रत आज, बन रहे कई शुभ योग

बलिया : भाद्रपद शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि को हरितालिका तीज व्रत मनाया जाता है। नगर के अमृतपाली निवासी ज्योतिर्विद आचार्य पंडित आदित्य पराशर ने बताया कि तीज व्रत को रखने से अखंड सौभाग्य की प्रा​प्ति होती है। इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला और निराहार व्रत रखकर पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। बताया कि हरितालिका तीज व्रत को सुहागिनों के अलावा कुंवारी कन्याएं भी रखती है।

मान्यता है कि इस व्रत के प्रभाव से कुंवारी कन्याओं को मनचाहा वर मिलता है। पंडित आदित्य पराशर कहते हैं कि पौरा​णिक मान्यता के अनुसार माता पार्वती अपने कई जन्मों से भगवान ​शिव को पति के रुप में पाना चाहती थी। इसके लिए उन्होंने हिमालय  पर्वत के गंगा तट पर बल्या अवस्था में अधोमुखी होकर तपस्या की थी।

माता पार्वती ने इस तप में अन्न और जल का भी सेवन नहीं किया था। इसके बाद माता पार्वती  एक गुफा में जाकर भगवान ​शिव की तपस्या में लीन थी। भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया ति​थि के दिन माता पार्वती  ने रेत से  ​शिवलिंग बनाया और ​शिव जी का पूजन व स्तुति किया । इतनी कठोर तपस्या के बाद भगवान ​शिव ने माता पार्वती को दर्शन दिया और उन्हें अपनी पत्नी के रुप में स्वीकार किया। अतः इस दिन सुहागिन महिलाओं को निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव सहित माता पार्वती जी का पूजन करना चाहिए। जिससे उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। व्रती महिलाओं को माता पार्वती को श्रृंगार सामग्री अवश्य चढ़ाना चाहिए और उसे प्रसाद के रूप में स्वयं धारण करना चाहिए। हरितालिका तीज की पूजा प्रदोष काल में की जाती है। प्रदोष काल यानी कि दिन-रात के मिलने का समय। 

यह भी पढ़े डॉक्टर पति के साथ थाईलैंड घुमाने गई पत्नी की होटल के बाथटब में मिली लाश

हरतालिका तीज पर बने कई शुभ योग
हरतालिका तीज पर 6 सितंबर शुक्रवार के दिन रवि योग, बुधादित्य योग बन रहा है। साथ ही चंद्रमा और शुक्र की कन्या राशि में युति होगी जो की बहुत ही शुभ फलदायी साबित होने वाली है। इन सबके साथ ही गुरु चंद्रमा का नवपंचम योग रहेगा। सुबह हस्त नक्षत्र और शाम में चित्रा नक्षत्र रहेगा। तृतीया तिथि के साथ चतुर्थी तिथि का संयोग बना हुआ है जो शास्त्रों में बहुत ही उत्तम माना जाता है।

यह भी पढ़े महाकुंभ 2025 : अब तक एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं अमृत स्नान, देखें Video और तस्वीरें

Post Comments

Comments

Latest News

महाकुम्भ से सम्बंधित फेसबुक पर भ्रामक पोस्ट करना युवक को पड़ा भारी, बलिया पुलिस ने लिया यह एक्शन महाकुम्भ से सम्बंधित फेसबुक पर भ्रामक पोस्ट करना युवक को पड़ा भारी, बलिया पुलिस ने लिया यह एक्शन
Ballia News : फेसबुक पर महाकुम्भ मेले के सम्बन्ध में भ्रामक पोस्ट करना एक युवक को भारी पड़ गया है।...
महाकुम्भ 2025 : 15 जनवरी को इन स्टेशनों से चलाई जायेगी 21 महाकुम्भ मेला विशेष ट्रेनें
15 जनवरी का राशिफल : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें Aaj Ka Rashifal
Ballia News : ई-रिक्शा पलटा, आधा दर्जन घायलों में एक गंभीर
बलिया पुलिस पर तस्करों ने किया फायर : 9 गोवंश और स्कार्पियो के साथ पिता-पुत्र समेत तीन रफ्तार
Ballia News : ट्रक की टक्कर से बाइक के उड़े परखच्चे, युवक की दर्दनाक मौत
बलिया में ठंड का कहर, 8वीं तक के सभी स्कूल 16 जनवरी तक बंद