बलिया पुलिस को देखते ही बाइकें छोड़ भाग निकले वो
बैरिया, बलिया : पुलिस अधीक्षक के सख्त रवैया से शराब तस्करों की कमर टूट रही है। उनके आदेश के क्रम मे वाहन चेकिंग के दौरान शंकर नगर के पास से दो बाइकें पर बोरियों में भरकर लदी हुई 14 पेटी 8 पीएम फ्रूटी शराब चांद दियर के चौकी प्रभारी सौरभ सिंह ने बरामद किया है।
पुलिस को आते देख दोनों बाइक चालक सुपर स्प्लेंडर नम्बर बीआर 03 एएफ 1229 व बीआर 03 एएन 0328 बाइक छोड़कर फरार हो गए, जिससे बैरिया पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों बाइकों को कब्जे मे ले लिया है। शोभाछपरा प्राईमरी पाठशाला से कुछ दूरी पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी मुखविर से सूचना मिली कि शंकर नगर के पास से दो बाइकों पर बोरियों में लदी हुई शराब बिहार जा रहा है।
पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर शंकरनगर पहुंच गयी। देखा तो दो बाइक सुपर स्पलेंडर पर बोरियों में कुछ लाद कर बिहार के तरफ ले जाया जा रहा है। पुलिस ने बाइक चालकों से बाइक रोकने का इशारा किये तो दोनों बाइक चालक बाइक छोड़कर भाग खड़े हुए। चौकी इंचार्ज चांद दियर सौरभ सिंह ने बताया कि बोरियों को खोल कर देखा गया तो दोनों बाइको पर 14 पेटी 8 पीएम अंग्रेजी शराब लदा हुआ था। पुलिस ने दो अज्ञात तस्करों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों बाइको को सीज कर दिया। अंग्रेजी शराब को भी कब्जे में ले लिया है।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments