बलिया : तीज व्रत पर सामने आया हैरान करने वाला मामला
बलिया : तीज व्रत पर अपनी बहन को ससुराल में श्रृंगार सामग्री देने पहुंचे भाई को पीटकर जीजा ने लहू लुहान कर दिया। इतना ही नहीं, अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करने के दौरान पुलिस अभिरक्षा में पहुंचे साले और उसके बड़े भाई को भी बहनोई और उसके साथ आए हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर पिटाई कर दी। इससे इमरजेंसी में भगदड़ मच गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस के पहुंचते ही हमलावर फरार हो गए।
मामला जिला कारागार के सामने कांशीराम आवासीय कालोनी का है। शहर के जगदीशपुर निवासी संतोष की बहन का विवाह विशाल के साथ हुआ है। शादी के बाद पहली बार तीज का व्रत कर रही बहन के ससुराल में सुहाग सामग्री पहुंचाने के लिए संतोष के साथ उसका बड़ा भाई आनंद भी पहुंचा। इस बीच पति-पत्नी के बीच हो रही कहासुनी के बीच दोनो भाई हस्तक्षेप करने लगे।
इससे मामला बिगड़ गया और बहनोई ने ही दोनो भाई की पिटाई कर दी। घटना के बाद दोनों घायलावस्था में कोतवाली पहुंचे, जहां से उन्हें लेकर पुलिस का जवान मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल पहुंचा। आरोप है कि इमरजेंसी में पहुंचे जीजा और उसके दोस्तों ने दोनों भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलों का मेडिकल कराने के साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments