राधाकृष्ण एकेडमी में एजुकेशन मेला : कॅरियर के लिए मिले बेहतर विकल्प से छात्रा-छात्राओं में नई उर्जा का संचार
मौजूदा छात्रों और संभावित मास्टर आवेदकों के लिए अपने सपनों के कार्यक्रम की खोज करने या देश के भीतर और बाहर अन्य उपयुक्त अध्ययन विकल्पों का अनुभव प्राप्त करने के लिए एजुकेशन फेयर सबसे अच्छे अवसरों में से एक है। कुछ इसी सोच के साथ राधा कृष्ण एकेडमी सवरुबांध, अखार द्वारा जिले के सभी छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा मेला 2024-25 का भव्य आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न संस्थान के प्रतिनिधि छात्र-छात्राओं की क्षमता के आधार पर उचित अध्ययन कार्यक्रम के साथ मार्गदर्शन करने के लिए मौजूद रहे। एजुकेशन फेयर में शामिल छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा था, क्योंकि बेहतर भविष्य के लिए उन्हें एक से बढ़कर एक विकल्प परामर्शदाताओं द्वारा बताया जा रहा था...Education Fair In Radha Krishna Academy Ballia : राधाकृष्ण एकेडमी सवरुबांध, अखार बलिया में जिले के सभी छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा मेला 2024-25 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबन्धक आदित्य मिश्र ने सभी परामर्शदाताओं को पुष्प गुच्छ देकर किया।
प्रधानाचार्या आकांक्षा मिश्रा ने कहा कि राधाकृष्ण एकेडमी सभी छात्रों को सफल कैरियर, उज्ज्ववल भविष्य एवं आत्मविश्वास के उत्तरोत्तर विकास के लिए निरंतर कार्यशील है। राधाकृष्ण एकेडमी का मुख्य उद्देश्य है कि छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा मिले तथा शिक्षा के माध्यम छात्र स्वावलंबी बने। उन्होंने कहा कि भारत जैसे-जैसे विकसित हो रहा है, उसके अनुरूप राधाकृष्ण एकेडमी भी अपने छात्रों को औद्योगिक आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार कर रहा है।
इस शिक्षा मेले में देश के 14 विभिन्न विश्वविद्यालय के काउंसलर्स ने प्रतिभाग किया। उन्होंने सभी छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा के लिए प्रेरित किया तथा सेमी कंडक्टर, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, न्यूक्लियर एनर्जी, बायो टेक्नोलॉजी, मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि कोर्सेज तथा उनसे संबंधित रोजगार के अवसरों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि छात्र अपने परिश्रम और लगन से उत्तरोत्तर लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। शिक्षा मेले के आयोजन से सभी छात्रों में उत्साह देखा गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की चेयरपर्सन अनिता मिश्रा, प्रबन्धक आदित्य मिश्र, डायरेक्टर अद्वित मिश्र, उप प्रधानाचार्य जीवेश पाण्डेय, पीक नियंत्रक अमित गुप्ता, समन्वयक रोहित श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। शिक्षा मेले के सफल आयोजन पर विद्यालय के प्रबंधक आदित्य मिश्र ने सभी परामर्शदाताओं का आभार प्रकट किया।
Comments