बलिया में असलहे की नोक पर बदमाशों ने लूटी कर्मचारी पुत्र की बाइक
बलिया : सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिड्ढ़ा पुलिया के पास नकाबपोश बदमाशों ने जिम से घर लौट रहे एक युवक की बाइक लूट लिया। अपराधियों ने विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी किया। आरोप है कि लूटेरों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी किया। पुलिस केस दर्ज कर इस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि सुखपुरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी अनीता सिंह रसड़ा ब्लॉक में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं। एक साल पहले वह बेरुआरबारी ब्लॉक में कार्यरत थीं, लिहाजा ब्लॉक परिसर में ही उनको सरकारी आवास आवंटित है। वह बेरुआरबारी ब्लॉक के आवास में ही बेटा व बेटी के साथ रहतीं हैं। उनका पुत्र रुद्रप्रताप सिंह रोज की तरह कस्बा से जिम करने के बाद शुक्रवार की रात बुलेट से बेरुआरबारी लौट रहा था।
रास्ते में मिड्ढ़ा पुलिया के पास पहले से घात लगाये नकाबपोश बदमाशों ने उसको रोकने के बाद घेर लिया तथा बाइक को छिनने लगे। पीड़ित का आरोप है कि विरोध करने पर लूटेरों ने मारपीट कर घायल कर दिया तथा गाड़ी लूटकर फरार हो गये। युवक के मुताबिक, बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी किया। बदमाशों के जाने के बाद युवक ने घटना से डॉयल 112 को अवगत कराया। इस मामले में अनीता ने पुलिस को तहरीर है। इस सम्बंध में एसओ योगेंद्र प्रसाद सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। फायरिंग की पुष्टि नहीं हो रही है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments