एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों में 50 से अधिक फर्जी नियुक्तियां बैक डेट में की गई है। यह बात सामने आते ही जिले में हड़कंप मचा हुआ है। जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) रमेश सिंह ने बताया कि जिले के विभिन्न स्कूलों में अवैध नियुक्तियां लगभग 50 हैं, जिसमें 22 लोगों को चिन्हित कर वेतन भुगतान रोक दिया गया है। ये नियुक्तियां सहायक अध्यापक, क्लर्क और चपरासी के पद पर की गईं हैं।
शिक्षा विभाग में सभी नियमों को धता बताकर लगभग 2 करोड़ का भुगतान भी कर दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने बताया कि इसमें पूर्व डीआईओएस मऊ की पूरी संलिप्तता सामने आ रही है। 2 करोड़ एरियर का भुगतान शासन के नियमों के विरुद्ध कर दिया गया है। कहा कि अभी जांच की जा रही है। लगभग 50 फर्जी नियुक्तियां होने की आशंका है। इन सभी फर्जी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही समस्त वेतन की रिकवरी भी कराई जाएगी।
Comments