बलिया पुलिस पर हमला करने वाले पति-पत्नी समेत सात अभियुक्त गिरफ्तार

बलिया पुलिस पर हमला करने वाले पति-पत्नी समेत सात अभियुक्त गिरफ्तार

बलिया : बांसडीह पुलिस पर हमला करने वाले सात अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में कन्हैया कुमार पुत्र अक्षयलाल (निवासी सुगईबान थाना सुखपुरा जनपद बलिया), ओमप्रकाश राजभर पुत्र स्व जगन राजभर (निवासी गंगभेव थाना बांसड़ीह जनपद बलिया), निधि कुमारी पुत्री जितेन्द्र राजभर (निवासी गंगभेव थाना बांसडीह जनपद बलिया), सिद्धी कुमारी पुत्री जितेन्द्र राजभर (निवासी गंगभेव थाना बांसडीह जनपद बलिया), संजू देवी पत्नी जितेन्द्र राजभर (निवासी गंगभेव थाना बांसडीह जनपद बलिया), रूबी देवी पत्नी बब्बू राजभर (निवासी कनुआन थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर, वर्तमान पता गंगभेव थाना बांसडीह जनपद बलिया), मरचिया देवी पत्नी स्व जगन राजभर (निवासी गंगभेव थाना बांसडीह जनपद बलिया) शामिल हैं।

पुलिस की माने तो शुक्रवार को कांस्टेबल मानस सिंह व का राहुल पटेल क्राइम मानीटर थाना बांसडीह मैरीटार चौराहे पर मौजूद थे। तभी सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सिधौली मैरीटार श्रीवास्तव के हाता के सामने मुख्य रोड पर प्रथम पक्ष के कन्हैया कुमार पुत्र अक्षयलाल निवासी सुगईबान थाना सुखपुरा बलिया, निधी कुमारी व शिद्धी कुमारी पुत्रीगण जितेन्द्र राजभर, संजू देवी पत्नी जितेन्द्र राजभर निवासीगण गंगभेव थाना बांसडीह बलिया अन्य अज्ञात आठ व्यक्ति तथा द्वितीय पक्ष के ओम प्रकाश राजभर पुत्र स्व जगन राजभर, रूबी देवी पत्नी बब्बू राजभर, मरचिया देवी पत्नी स्व जगन राजभर निवासीगण गंगभेव थाना बांसडीह बलिया आपस में गाली गलौज करते हुए लाठी डण्डा व राड से मारपीट कर रहे है। एकत्रित लोगों में से कुछ लोग ईट पत्थर चला रहे है।

दोनों को आक्रोशित देखकर लगा कि दोनों पक्षकार एक दूसरे पर आक्रामक होकर जान लेने पर अमादा है। सूचना पर का मानस सिंह व का राहुल पटेल द्वारा उभय पक्षो को शांत कराने का प्रयास किया गया तो सभी लोग उत्तेजित होकर पुलिस बल पर हमलावर हो गये तथा धमकी देने लगे। एकत्रित भीड़ एवं आक्रोशित लोगों को मारपीट करता हुआ देखकर थाने पर सूचना देकर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। मारपीट कर रहे उभय पक्षों के (महिला व पुरूष) मौके पर घायल अवस्था में पड़े है और मारपीट में आयी चोटो के कारण दर्द से कराह रहे है। सभी को सरकारी वाहनों से लाकर प्राथमिक उपचार कराया गया। लेकिन जिस तरह दोनों पक्षकार आपस में आक्रोशित होकर मारपीट कर रहे थे। अगर समय पर पुलिस बल नहीं जाता तो किसी की जान चली जाती।

यह भी पढ़े Makar Sankranti 2025 : 14 जनवरी को ही हैं मकर संक्रांति, जानिएं शुभ मुहूर्त

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े डॉक्टर पति के साथ थाईलैंड घुमाने गई पत्नी की होटल के बाथटब में मिली लाश

Post Comments

Comments

Latest News

महाकुम्भ से सम्बंधित फेसबुक पर भ्रामक पोस्ट करना युवक को पड़ा भारी, बलिया पुलिस ने लिया यह एक्शन महाकुम्भ से सम्बंधित फेसबुक पर भ्रामक पोस्ट करना युवक को पड़ा भारी, बलिया पुलिस ने लिया यह एक्शन
Ballia News : फेसबुक पर महाकुम्भ मेले के सम्बन्ध में भ्रामक पोस्ट करना एक युवक को भारी पड़ गया है।...
महाकुम्भ 2025 : 15 जनवरी को इन स्टेशनों से चलाई जायेगी 21 महाकुम्भ मेला विशेष ट्रेनें
15 जनवरी का राशिफल : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें Aaj Ka Rashifal
Ballia News : ई-रिक्शा पलटा, आधा दर्जन घायलों में एक गंभीर
बलिया पुलिस पर तस्करों ने किया फायर : 9 गोवंश और स्कार्पियो के साथ पिता-पुत्र समेत तीन रफ्तार
Ballia News : ट्रक की टक्कर से बाइक के उड़े परखच्चे, युवक की दर्दनाक मौत
बलिया में ठंड का कहर, 8वीं तक के सभी स्कूल 16 जनवरी तक बंद