त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : बलिया डीएम ने जारी की रिक्त पदों के लिए निर्वाचन समय-सारिणी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : बलिया डीएम ने जारी की रिक्त पदों के लिए निर्वाचन समय-सारिणी

बलिया। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) सौम्या अग्रवाल ने बताया कि जनपद में सदस्य क्षेत्र पंचायत के वैधानिक रूप से रिक्त पदों/ स्थानों, जो न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो, पर उप निर्वाचन की समय-सारिणी जारी किया गया है।

नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 21 जुलाई को पूर्वान्ह 10 बजे से कार्य की समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापस लेना 22 जुलाई को पूर्वाह्न 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक, प्रतीक आवंटन 22 जुलाई को अपरान्ह 03 बजे से कार्य की समाप्ति तक, मतदान 04 अगस्त को प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक एवं मतगणना 05 अगस्त को प्रातः 08 से कार्य की समाप्ति तक होगा। 

निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) सौम्या अग्रवाल ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों/स्थानों पर उप निर्वाचन को संपन्न कराए जाने के लिए निर्वाचन अधिकारी/ सहायक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्त की गयी है, जिसमें निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार, एआर कोआपरेटिंव, जिला प्रोबेशन अधिकारी मो. मुमताज, जिला प्रशिक्षण अधिकारी राम बहाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी रामानुज यादव एवं विभागाध्यक्ष, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक राजेश कुमार तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी परमेश्वर यादव, सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) गड़वार, ज्ञानेंद्र यादव, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) सोहांव, श्री संतोष कुमार पांडेय, सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा दुबहड़, उदयभान मल्ल, सहायक विकास अधिकारी (लघु सिंचाई) बेलहरी एवं सुनील कुमार यादव, सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण) मनियर को नियुक्त किया गया है। 

यह भी पढ़े बलिया पुलिस को IPS विक्रांत वीर के नेतृत्व में मिली बड़ी उपलब्धि, IGRS टीम बनीं यूपी टॉपर

विकास खण्डों पर निर्वाचन अधिकारी/ सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त

यह भी पढ़े बलिया : जहां सीखा ककहरा उस विद्या मंदिर को राज्य पुरस्कार शिक्षक ने किया नमन

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) सौम्या अग्रवाल ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों/स्थानों पर उप निर्वाचन को संपन्न कराए जाने के लिए निर्वाचन अधिकारी/ सहायक निर्वाचन अधिकारियों को विकास खण्डों पर नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़े Educational Fair In Ballia : राधा कृष्ण एकेडमी में 4 सितम्बर को लगेगा शैक्षिक मेला, छात्र-छात्राओं को मिलेगा सफलता का मंत्र

जिसमें विकास खण्ड पन्दह में सत्य प्रकाश सिंह, पशु चिकित्साधिकारी पंदह, डॉ. अशोक गौरव पशु चिकित्साधिकारी पंदह, विकास खण्ड बांसडीह में दीपक कुमार श्रीवास्तव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं औषधि प्रशासन विभाग, अभिनव गुप्ता, सहायक अभियंता जल निगम, विकास खण्ड रसड़ा में विनोद कुमार जायसवाल, सहायक अभियंता जल निगम ग्रामीण एवं अंकुर श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता जल निगम को नियुक्त किया गया है।

Post Comments

Comments

Latest News

IN PHOTO : लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से अब तक 8 लोगों की मौत, कई घायल IN PHOTO : लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से अब तक 8 लोगों की मौत, कई घायल
लखनऊ : लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में एक बिल्डिंग ढह गई। सूचना मिलते ही पुलिस...
8 सितम्बर 2024 : आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल
बलिया : आलोक सिंह मोनू बने सदस्यता अभियान के जिला संयोजक
बलिया पुलिस पर हमला करने वाले पति-पत्नी समेत सात अभियुक्त गिरफ्तार
एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज