रेल आंदोलन : बलिया के आंदोलनकारियों से मिले डिविजनल कामर्शियल मैनेजर
बलिया : क्षेत्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले फेफना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर चल रहे धरना प्रदर्शन तथा क्रमिक अनशन बुधवार को भी जारी रहा। अनशन स्थल पर पहुंचे सब डिविजनल कामर्शियल मैनेजर वाराणसी रमेश कुमार पांडेय ने आंदोलनकारियों से वार्ता किया।
क्षेत्रीय संघर्ष समिति के संयोजक जनार्दन सिंह ने कहा कि हम जनपद के एकमात्र जंक्शन रेलवे स्टेशन फेफना पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव, फेफना गड़वार रेलवे क्रासिंग पर उपरीगामी सेतु का निर्माण, वरिष्ठ नागरिकों की सुविधाएं बहाल करने, प्लेटफार्म संख्या एक के बाहर टिकट खिड़की तथा आरक्षण टिकट काउंटर के निर्माण की मांग को लेकर विगत एक अगस्त से आंदोलनरत है। हमारी मांगे क्षेत्र के 80-85 गांवों के लोगों से सीधे तौर पर जुड़ी हुई है। चेताया कि मांगें पूरी नहीं होने की स्थिति में रेलवे आंदोलन के अगले चरण में चार सितम्बर से आमरण अनशन किया जाएगा।
साथ ही उन्होंने उस दिन दुकानदारों से फेफना बाजार को पूर्ण रूप से बंद करने की अपील की। वही, डिविजनल कामर्शियल मैनेजर वाराणसी रमेश कुमार पांडेय ने ज्ञापन को उच्चाधिकारियो को प्रेषित करने का आश्वासन दिया। इनके साथ संजय सिंह ट्रैफिक इंस्पेक्टर, राजेंद्र शर्मा कमर्शियल इंस्पेक्टर बलिया, विनय कुमार कामर्शियल इंस्पेक्टर वाराणसी मौजूद रहे।
इधर, क्रमिक अनशन पर केशव गुप्ता, मनीष सिंह, शंभूनाथ मौर्य, रमेश गुप्त, सुमेर राम, विनोद गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता, सतीश तिवारी एवं अशोक मौर्य बैठे रहे। इस अवसर पर मुन्ना गुप्त, हरिशंकर कन्नौजिया, समर बहादुर, हरेन्द्र यादव, आत्मा गिरी बब्लू, शिवकुमार सिंह, परमहंस सिंह, देवकुमार चौबे, हरिनाथ सिंह, विनय पासवान, अजय गुप्त, अवधेश सिंह, तेजनारायण आदि मौजूद रहे।
Comments