Bus Accident News : एक्सीडेंट में 36 लोगों की दर्दनाक मौत, बस में सवार थे 55 यात्री

Bus Accident News : एक्सीडेंट में 36 लोगों की दर्दनाक मौत, बस में सवार थे 55 यात्री

Uttarakhand News : उत्तराखंड के अल्मोड़ा में मार्चुला के पास एक बस खाई में गिर गई। हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हैं। चार घायलों को एयरलिफ्ट भी किया गया है। तीन घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम डटी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के मार्चुला इलाके के पास सोमवार को यात्रियों से भरी बस नदी में गिर गई। बस में 55 से ज्यादा यात्री सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन पहुंच कर राहत व बचाव कार्य में जुट गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची हैं। 

बस में सवार थे 55 से ज्यादा यात्री
बस 40 सीटर थी। बस में 55 से ज्यादा यात्री थे। आपदा प्रबंधन अधिकारी अल्मोड़ा विनीत पाल ने बताया कि 36 यात्रियों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। टीम रेस्क्यू में जुटी है। 

यह भी पढ़े बेवफाई का खौफनाक इंतकाम : प्रेमी की शादी दूसरी जगह तय होने पर 'खूंखार' हुई प्रेमिका

सीएम ने किया मुआवजे क एलान, एआरटीओ प्रवर्तन निलंबित
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए है। सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है। आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़े Sunbeam School बलिया में मैथलीट मैवरिक्स 2.0 : इन प्रतिस्पर्धाओं में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

बचाव और राहत कार्य तेजी से चलाने के निर्देश
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में बस हादसे पर सचिव आपदा प्रबंधन, आयुक्त कुमाऊं मंडल और डीएम अल्मोड़ा से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली और बचाव और राहत कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री ने व्यक्त किया शोक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए भीषण सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों और प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री ने @PMOIndia द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वक्तव्य में प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की, साथ ही दुर्घटना में घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुई दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करता हूं।” पीएम नरेन्द्र मोदी ने दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के निकट संबंधी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत Ballia News : ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
Ballia News : ससुराल जा रहे बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी। पुलिस ने शव को...
बलिया : ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से युवक की मौत
बलिया बीएसए से मिला राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल, नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान समेत इन समस्याओं पर सौंपा ज्ञापन
Manmohan Singh Passes Away : नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, Delhi AIIMS में ली आखिरी सांस
Ballia : आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण और इन कार्यो को लेकर डीएम ने दिये जरूरी दिशा-निर्देश
Ballia Breaking : खंड शिक्षा अधिकारियों की जांच में बंद मिले एक दर्जन स्कूल, बीएसए ने लिया कड़ा एक्शन
Ballia News : निरीक्षण में गैरहाजिर मिले 109 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक, बीएसए ने रोका वेतन