Bus Accident News : एक्सीडेंट में 36 लोगों की दर्दनाक मौत, बस में सवार थे 55 यात्री

Bus Accident News : एक्सीडेंट में 36 लोगों की दर्दनाक मौत, बस में सवार थे 55 यात्री

Uttarakhand News : उत्तराखंड के अल्मोड़ा में मार्चुला के पास एक बस खाई में गिर गई। हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हैं। चार घायलों को एयरलिफ्ट भी किया गया है। तीन घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम डटी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के मार्चुला इलाके के पास सोमवार को यात्रियों से भरी बस नदी में गिर गई। बस में 55 से ज्यादा यात्री सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन पहुंच कर राहत व बचाव कार्य में जुट गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची हैं। 

बस में सवार थे 55 से ज्यादा यात्री
बस 40 सीटर थी। बस में 55 से ज्यादा यात्री थे। आपदा प्रबंधन अधिकारी अल्मोड़ा विनीत पाल ने बताया कि 36 यात्रियों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। टीम रेस्क्यू में जुटी है। 

सीएम ने किया मुआवजे क एलान, एआरटीओ प्रवर्तन निलंबित
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए है। सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है। आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़े बलिया में पेट्रोल पम्प पर कर्मचारी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

बचाव और राहत कार्य तेजी से चलाने के निर्देश
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में बस हादसे पर सचिव आपदा प्रबंधन, आयुक्त कुमाऊं मंडल और डीएम अल्मोड़ा से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली और बचाव और राहत कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े मिट्टी के मलबे में दबकर 4 महिलाओं की मौत, रेस्क्यू जारी ; देखें Video

प्रधानमंत्री ने व्यक्त किया शोक

यह भी पढ़े बलिया एसपी ने दो सिपाहियों को किया सस्पेंड, गंभीर हैं आरोप

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए भीषण सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों और प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री ने @PMOIndia द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वक्तव्य में प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की, साथ ही दुर्घटना में घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुई दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करता हूं।” पीएम नरेन्द्र मोदी ने दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के निकट संबंधी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में छात्रों ने संभाली पीएमश्री विद्यालय की कमान, एक दिन की प्रिंसिपल बनीं सोनी यादव बलिया में छात्रों ने संभाली पीएमश्री विद्यालय की कमान, एक दिन की प्रिंसिपल बनीं सोनी यादव
Ballia News : शिक्षा क्षेत्र रेवती के PM श्री कम्पोजिट स्कूल भोपालपुर पर बाल दिवस कुछ खास अंदाज में मनाया...
बलिया : पीएमश्री विद्यालय पर संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला, इन्होंने किया प्रतिभाग
Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में किशोर की मौत, स्टाफ नर्स घायल
Ballia News : प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी पर जानलेवा हमला, आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा
सियाराम दास जी की छोटी मठिया में संकीर्तन शुरू, 15 नवम्बर पूर्णाहुति के साथ होगा भंडारा
कार्तिक पूर्णिमा स्नान : आज सुुबह 8 बजे से रूट डायवर्जन, गंतव्य तक पहुंचने के लिए देखें बलिया का पूरा डिटेल्स
कार्तिक पूर्णिमा स्नान : 11 सेक्टर में बंटा बलिया नगर, सेक्टरवार मजिस्ट्रेट तैनात ; ताकि...