पिता के साथ अब बेटा भी करेगा देश सेवा, फ्लाइंग ऑफिसर बन अनिकेत सिंह ने बढ़ाया बलिया का मान
Ballia News : कठिन परिश्रम और लगन से बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। इस कथन को चरितार्थ किया है बलिया के अनिकेत सिंह ने। एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर (Flying officer) पायलट (Pilot) बनकर अनिकेत ने गांव ही नहीं, बल्कि क्षेत्र और जिले का नाम ऊंचा किया है। अनिकेत के पिता हेमंत सिंह वायुसेना में वारंट अफसर (Warrant Officer) हैं।
रसड़ा तहसील क्षेत्र के जाम गांव निवासी अनिकेत अपने पिता के साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों में रहकर अपनी शिक्षा पूरी की। बार-बार स्कूल बदलने के बाद भी अनिकेत ने हमेशा मेरिट में स्थान पाया। 2020 में 12वीं उतीर्ण करने वाले अनिकेत 2021 में ही एनडीए में सफलता अर्जित करने के बाद प्रशिक्षण में चले गये। भारतीय सैन्य प्रशिक्षण पूर्ण कर 14 दिसम्बर को पासिंग आउट परेड के साथ अनिकेत फ्लाइंग ऑफिसर बन गये।
अनिकेत ने अपनी सफलता का श्रेय मां शोभा देवी व पिता हेमंत सिंह के साथ ही परिवार के सदस्यों तथा गुरुजनों को दिया। वहीं, भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर गांव का नाम रौशन करने वाले अनिकेत को बलवंत सिंह ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की है।
Comments