दिनदहाड़े गोली मारकर प्रिंसिपल की हत्या, कार रुकवा कर बदमाशों ने बरसाई गोलियां

दिनदहाड़े गोली मारकर प्रिंसिपल की हत्या, कार रुकवा कर बदमाशों ने बरसाई गोलियां

UP News : उत्तर प्रदेश के भदोही में नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल की हत्‍या हो गई। बाइक सवार बदमाशों ने रास्‍ते में कार रुकवाकर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। इस वारदात को क्‍यों अंजाम दिया गया? यह अभी तक साफ नहीं है। पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। उधर, प्रिसिंपल की हत्‍या की जानकारी मिलते ही उनके आवास और अस्पताल पर बड़ी संख्‍या में शिक्षक और उनके जानने वाले पहुंच गये।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंस‍िपल योगेन्द्र बहादुर सिंह (55) सोमवार की सुबह अपनी कार से कॉलेज जा रहे थे। उनकी कार ड्राइवर चला रहा था। रास्‍ते में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने कार रोककर प्रिंसिपल को गोलियों भून दिया। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने प्रिंसिपल को एमबीएस हॉस्पिटल ले जाया गया था। वहां अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजवीर सिंह भी जवानों के साथ पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

शहर कोतवाली क्षेत्र के अमीलोरी गांव निवासी योगेन्द्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज में ढाई दशक से तैनात थे। इस कॉलेज का प्रबंधन स्‍थानीय भाजपा नेता आशीष बघेल के परिवार के पास है। इसी साल एक जुलाई को उन्हें प्रधानाचार्य पद की जिम्मेदारी मिली थी। रोज की तरह सुबह ड्राइवर के साथ वह कार से कॉलेज के लिए घर से निकले। घर से कुछ दूर बसावनपुर गांव पहुंचने पर तालाब के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी कार रोकी।

यह भी पढ़े बलिया : दूसरी बार भाजपा मंडल अध्यक्ष बनें बृजेश कुमार दुबे 'रिंकू', कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत 

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने प्रिंसिपल को किसी का फोटो मोबाइल पर दिखाया। जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक बदमाशों ने दनादन उन्हें गोलियों से भून डाला। कई गोलियां उनके सीने और पेट में लगी। उसके बाद बदमाश वहां से भागने लगे। ड्राइवर के अनुसार उसने उनका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने कार के पहिए में गोली मार दी। ड्राइवर कार समेत प्रिंसिपल को लेकर शहर के महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्‍टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े बलिया में पिकअप की टक्कर से महिला की मौत

भदोही की पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्‍यानन ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उसी मार्ग पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालकर हमलावरों के बारे में और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने बताया कि हत्या के पीछे का मकसद अभी स्पष्ट नहीं है। हत्या के कारणों और इसमें शामिल लोगों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में पिकअप की टक्कर से महिला की मौत बलिया में पिकअप की टक्कर से महिला की मौत
Ballia News : बैरिया थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर स्थित लोहा टोला (डेरा मोड़) के सामने पिकअप की टक्कर से...
बलिया में डबल मर्डर केस : विरोध में बंद रहा बाजार, उठी एनकाउंटर की मांग
सभी बोर्ड के 8वीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद
बलिया में पति का पत्नी पर कातिलाना हमला, सामने आ रही ये वजह
बलिया : अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण से जुड़ी बड़ी खबर, बीएसए ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को दिये यह निर्देश
बलिया : शिक्षकों को पुरस्कार देगी सरकार, यहां जानें पूरा डिटेल्स और करें आवेदन
बलिया : सेवानिवृत्त कार्यालय कर्मी को विदाई देते वक्त भींगा  बीएसए समेत सबकी आंखों का कोर