बाइक सवार बदमाशों ने प्रिंसिपल के सिर में मारी गोली, सामने आया हत्या का लाइव VIDEO
UP News : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मंगलवार की सुबह स्कूल जा रहे प्रिंसिपल की बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने पैदल जा रहे प्रिंसिपल के पीछे से आकर सिर में गोली मार दी, जिससे वह मुंह के बल सड़क पर गिर गए। आस-पास के लोगों ने घायल प्रिंसिपल को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना मझोला थाना क्षेत्र की है। सूचना मिलते ही पहुंची मझोला पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
मुरादाबाद, यूपी में टीचर शबाबुल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या। पीछे से बाइक सवार 2 बदमाश आए और सिर में गोली मारी।
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 5, 2024
⚠️Disturbing Visual ⚠️ pic.twitter.com/DrNFIH0Pgz
मझोला इलाके में भाजपा के महानगर मंत्री शमी सभटनागर का स्कूल है। इसी में प्रिंसिपल शबाबुल हसन पढ़ाते थे। स्कूल से करीब 250 मीटर की दूरी पर उनका घर है। पुलिस के अनुसार वह मंगलवार की सुबह 9 बजे पैदल ही स्कूल जा रहे थे। स्कूल से करीब 50 मीटर दूर बाइक सवार 2 बदमाश उनके पीछे से आए और प्रिंसिपल के सिर में गोली मार दी।
यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। करीब 6 सेकेंड के इस वीडियो में प्रिंसिपल सड़क पर बाईं तरफ से पैदल ही जाते दिखाई दे रहे हैं। इस बीच पीछे से 2 बाइक सवार आते हैं। बाइक चला रहे बदमाश ने हेलमेट लगा रखा है, जबकि पीछे बैठे बदमाश ने मुंह को गमछे से ढंक रखा है। दोनों बाइक सवार बदनाश प्रिंसिपल के बगल पहुंचे और पीछे बैठे बदमाश ने शबाबुल हसन के सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही वह औंधे मुंह गिर गए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मझोला पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र ने 4 महीने पहले सुसाइड कर लिया था। इस मामले में परिजनों ने आरोप लगाया था कि प्रिंसिपल ने उनके बेटे को डांट दिया था। इससे नाराज छात्र ने घर पहुंचकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में प्रिंसिपल के खिलाफ मझोला थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ था। पुलिस इस एंगल से भी वारदात की जांच कर रही है। वहीं वारदात के खुलास के लिए करीब 5 टीमों का गठन किया है।
Comments