शानदार रहा छात्र से शिक्षक नेतृत्व तक का सफर, ताउम्र सबके प्रिय रहे जगत नारायण मिश्र
बलिया : टीडी कालेज बलिया के छात्र संघ व शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष जगत नारायण मिश्र की प्रथम पुण्यतिथि टीडी कालेज बलिया के राजेन्द्र सभागार में श्रद्धांजलि सभा के रूप में छात्र संघ परिवार द्वारा मनाई गई। श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष नागेन्द्र बहादुर सिंह झुन्नु ने कहा कि जगत नारायण जी सच्चे राजनितिज्ञ थे। वे पक्ष विपक्ष सभी का सम्मान करते थे। संघर्ष के समय कदम से कदम मिलाकर चलते थे। जगत जी की विचारधारा अलग थी, जिस पर हम सभी को चलना चाहिए।
शिक्षक नेता सुशील पाण्डेय कान्ह जी ने कहा कि अंगुली पकड़कर राजनीति का ककहरा सिखाने वाला आज अभिभावक नहीं है, जिसकी कोई पूर्ति नहीं कर सकता। पूर्व अध्यक्ष मृत्युंजय राय ने उन्हें संबंधो को तरजीह देने वाला आदर्शवादी नेता बताया। कांग्रेस नेता वृजेश सिंह गाट ने कहा कि वे पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर जी को अपना आदर्श मानते थे। वे भले ही बड़े नेता नहीं हुए, लेकिन मन हृदय और सिद्धांत के बड़े नेता थे।
ओंकार सिंह ने कहा कि जगत जी हमारे गांव के नहीं, बल्कि जनपद के नेता थे। किसी के मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे। ऐसे नेता के सिद्धांत पर चलना ही श्रद्धांजलि का असली मकसद होगा। कार्यक्रम को जक्शन सिंह, नृपेन्द्र सिंह, अर्जुन सिंह, काजू दूबे, ओमप्रकाश पाण्डेय पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस, जैनेन्द्र पाण्डेय मिंटू, धनंजय सिंह विसेन, उपेन्द्र सिंह, शिप्रांत सिंह पूर्व अध्यक्ष, आलोक कुंवर, अमित सिंह छोटू महामंत्री टीडी कालेज आदि ने संबोधित किया।
इसके पूर्व जगत नारायण मिश्र के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया। श्रद्धांजलि सभा में विकेश सिंह दीपू, पंकज राय, समर बहादुर सिंह, सत्येन्द्र सिंह, नरेन्द्र भारद्वाज, नीरज सिंह, लालबाबू चौधरी, राधवेन्द्र सिंह गोलू, अनुराग पटेल, हिमांशु सिंह, गुरुदेव सिंह, संजय सिंह, राकेश यादव पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ, सुदर्शन सिंह, अमरेन्द्र सिंह, प्रदीप यादव आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष अरुण सिंह तथा संचालन प्रवीण सिंह ने किया। फुटपाथ क्लब के चेयरमैन रणबीर सिंह सेंगर व शत्रुध्न मिश्र ने संयुक्त रूप से सभी आगुंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Comments