बलिया DM ने लिया सर्वे कार्य का जायजा, सभी SDM को मिला यह निर्देश

बलिया DM ने लिया सर्वे कार्य का जायजा, सभी SDM को मिला यह निर्देश


बलिया। एक हप्ते की बन्दी के दौरान घर-घर सर्वे के लिए चलाए गए अभियान का निरीक्षण डीएम एसपी शाही ने सोमवार को किया। वह कदम चौराहा के पास स्थित मुहल्ले के अलावा भृगु मंदिर के पीछे मुहल्लों में गए और अभियान के तहत हुई कार्यवाही का सत्यापन किया। करीब दो दर्जन घर के सदस्यों से बातचीत करके पूछा कि उनके यहां सर्वे हुआ है या नहीं। इसके अलावा यह भी अपील किया कि सर्वे करने आ रही टीम का पूरा सहयोग करें। उनके द्वारा पूछी जाने वाली हर जानकारी सही-सही दें। आपको, आपके परिवार व मुहल्ला को कोरोना से बचाने के लिए ही किया जा रहा है। 

सीएमओ डॉ प्रीतम मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश यादव व डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव के साथ जिलाधिकारी सर्वे का सत्यापन करने के लिए निकले। पहले वे कदम चौराहा के पास हो रहे सर्वे को देखा। इस दौरान जिलाधिकारी स्वयं टीम के साथ करीब एक दर्जन घरों में गए। घर के मुखिया से जरूरी जानकारी ली। मुहल्लावासियों से अपील किया कि खासतौर पर 60 साल से ज्यादा उम्र के या किसी भी रोग से पीड़ित व्यक्ति के बारे में सही जानकारी दें। अगर ऐसा एक भी व्यक्ति छूट गया तो उसके व उसके परिवार के साथ अगल-बगल के लोगों के लिए बड़ी दिक्कत हो जाएगी। इसलिए सुरक्षित रहने के लिए टीम का सहयोग करें। सर्वे में सभासद के सहयोग करने पर तारीफ भी की। इसके बाद भृगु मंदिर के पीछे मोहल्ले में गए। वहां 126 घरों में सर्वे हो चुका था। इसमें 18 लोग ऐसे मिले, जिन्हें मधुमेह, किडनी या कोई अन्य बीमारी थी। इन लोगों को चिन्हित किया गया। सभासद से फोन से बात की और इसमें साथ रहकर सहयोग करने की अपेक्षा की। कहा, यह मुहल्ला आपका है और सबकी सुरक्षा का ख्याल रखना भी दायित्व है। 



जागरूकता के लिए लगातार हो अनाउंसमेंट

सर्वे का निरीक्षण करने निकले जिलाधिकारी ने दोनों मुहल्लों में अपनी गाड़ी के लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों से अपील किया कि टीम का सहयोग करें और सही जानकारी दें। उन्होंने मौके से ही नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि इस संबंध में एक रिकॉर्डिंग के जरिए लाउडस्पीकर से लगातार प्रचार करवाते रहें। 

सभी एसडीएम सर्वे टीम के साथ घूमेंगे

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में हो रहे सर्वे की रोज मॉनिटरिंग करेंगे। इसके साथ ही प्रतिदिन किसी न किसी सर्वे टीम के साथ भ्रमण कर जायजा लेते रहेंगे। उन्होंने विशेष जोर देकर कहा है कि यह सर्वे हर घर हो जाए, एक भी घर वंचित नहीं रहे, इस पर सभी एसडीएम व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ध्यान दें।

Post Comments

Comments

Latest News

8 सितम्बर 2024 : आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल 8 सितम्बर 2024 : आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल
मेष आज का दिन आपके लिए इनकम को बढ़ाने वाला रहेगा। आपकी संतान को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो...
बलिया : आलोक सिंह मोनू बने सदस्यता अभियान के जिला संयोजक
बलिया पुलिस पर हमला करने वाले पति-पत्नी समेत सात अभियुक्त गिरफ्तार
एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
विद्यालय की दीवारों पर स्पष्ट अंकित करे MDM मेन्यू और शत प्रतिशत हो अनुपालन : बीएसए