बलिया में मां के खिलाफ बेटी ने दर्ज कराया मुकदमा, संगीन है आरोप
बलिया : बांसडीहरोड थाना क्षेत्र से चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटी ने अपनी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।
बिहार निवासी रंजू देवी पत्नी जयप्रकाश श्रीवास्तव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि शादी के बाद से वह हरियाण में रहती है। उनका मायका बड़की सेरिया में हैं। मायका में जमीन बिक रही थी, जिसको लेने के लिए उसने अपनी मां इंदू से इच्छा जाहिर किया। रंजू का कहना है कि हरियाणा में होने के चलते वह अपने नाम से जमीन लेने के लिए आने में असमर्थ थी। फिर मेरी मां ने सुझाव दिया कि जमीन मेरे नाम से ले लो, बाद में उसकी रजिस्ट्री मुझसे करा लेना।
रंजू का कहना है कि इसके बाद उसने अपने भाई राजेश श्रीवास्तव के खाता में 2.95 लाख तथा 55 हजार नगद दे दिया। साल 2013 में जमीन मेरी मां के नाम से रजिस्ट्री हो गयी। आरोप लगाया है कि अब जमीन को अपने नाम से बैनामा कराना चाहतीं हूं, लेकिन मेरी मां न सिर्फ टालमटोल की, बल्कि बाद में जमीन रजिस्ट्री करने से इनकार कर दिया। इसके बाद से ससुराल के लोग भी मुझे परेशान करने लगे तथा घर में घुसने नहीं दे रहे हैं।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments