बलिया में सांस की मौत, जिन्दगी की जंग लड़ रही बहू; घटना से हर कोई हैरान
Ballia News : मनियर थाना क्षेत्र से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। मामला बड़सरी जागीर गांव का है, जहां खांसी का सिरप समझकर कीटनाशक पीने से वृद्धा की मौत हो गयी, जबकि बहू की हालत गंभीर है। उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि बड़सरी जागीर गांव निवासी फूलवसिया देवी (80) पत्नी स्व. वासदेव राजभर व बहू धूनिया देवी (55) पत्नी शिवपूजन राजभर खांसी से परेशान थी। इनके लिए खांसी का सिरप भी घर पर लाया गया था। दुर्भाग्यवश खांसी का सिरप घर में पड़े कीटनाशक के पास रखा था, जिसे दवा समझ कर सास-बहू ने पी लिया। दवा पीने के कुछ देर बाद ही दोनों की हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गुरुवार को फुलवसिया की मौत हो गई। जबकि बहू धूनिया देवी का इलाज चल रहा है। उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। इस घटना से घर-परिवार में कोहराम मच गया है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments