इन ट्रेनों की रेक संरचना में होगा परिवर्तन, बढ़ाये जा रहे कोच
On
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा अनारक्षित श्रेणी (सामान्य द्वितीय श्रेणी) के यात्रियों की सुविधा हेतु निम्नलिखित एक्सप्रेस गाड़ियों मे सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की संख्या बढाई जा रही है, फलस्वरूप विभिन्न तिथियों से निम्न गाड़ियों में अनारक्षित श्रेणी के 04 कोच स्थाई रूप से लगाये जायेंगे। अनारक्षित श्रेणी के कोच बढ़ाये जाने के फलस्वरूप इन गाड़ियों के रेक संरचना में परिवर्तन होगा।
-11071/11072 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस में 11 जनवरी, 2025 से लोकमान्य तिलक टर्मिनल से एवं 13 जनवरी, 2025 से बनारस से परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार एल.एस.एल.आर.डी. का 01, जनरेटर सह लगेजयान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06 एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
-11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस में 14 जनवरी, 2025 से लोकमान्य तिलक टर्मिनल से एवं 16 जनवरी, 2025 से छपरा से परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार एल.एस.एल.आर.डी. का 01, जनरेटर सह लगेजयान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06 एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
-11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस में 12 जनवरी, 2025 से लोकमान्य तिलक टर्मिनल से एवं 14 जनवरी, 2025 से गोरखपुर से परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार एल.एस.एल.आर.डी. का 01, जनरेटर सह लगेजयान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06 एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
-12167/12168 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस में 11 जनवरी, 2025 से लोकमान्य तिलक टर्मिनल से एवं 13 जनवरी, 2025 से बनारस से परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार एल.एस.एल.आर.डी. का 01, जनरेटर सह लगेजयान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, पेंट्रीकार का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 एवं वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
-12165/12166 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस में 13 जनवरी, 2025 से लोकमान्य तिलक टर्मिनल से एवं 14 जनवरी, 2025 से गोरखपुर से परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार एल.एस.एल.आर.डी. का 01, जनरेटर सह लगेजयान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 08, पेंट्रीकार का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
-11079/11080 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस में 16 जनवरी, 2025 से लोकमान्य तिलक टर्मिनल से एवं 18 जनवरी, 2025 से गोरखपुर से परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार एल.एस.एल.आर.डी. का 01, जनरेटर सह लगेजयान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
-11081/11082 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस में 15 जनवरी, 2025 से लोकमान्य तिलक टर्मिनल से एवं 17 जनवरी, 2025 से गोरखपुर से परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार एल.एस.एल.आर.डी. का 01, जनरेटर सह लगेजयान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
-20103/20104 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस में 14 जनवरी, 2025 से लोकमान्य तिलक टर्मिनल से एवं 15 जनवरी, 2025 से गोरखपुर से परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार एल.एस.एल.आर.डी. का 01, जनरेटर सह लगेजयान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 एवं पेंट्रीकार के 01 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : तहसील दस्तावेज लेखक संघ के पदाधिकारी ने ली पद व गोपनीयता की शपथ
21 Dec 2024 21:07:41
बैरिया, बलिया : बैरिया तहसील दस्तावेज लेखक संघ के निर्वाचित पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों को निबंधक बैरिया हुसेन अहमद ने...
Comments