बलिया में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के निर्माण का रास्ता साफ, होंगे कई फायदे
बैरिया, बलिया : जन जन के हृदय में वास करने वाले द्वाबा के मालवीय पूर्व विधायक बाबू मैनेजर सिंह के नाम से जिले में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। प्रदेश सरकार द्वारा परियोजना की हरी झंडी मिलने के बाद बैरिया तहसील प्रशासन ने यूपी-बिहार की सीमा से सटे चांद दियर में जयप्रभा सेतु के पास साढ़े 12 एकड़ भूमि परिवहन विभाग को उपलब्ध करा दी है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने नि:शुल्क जमीन उपलब्ध कराने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार प्रकट किया है।
बता दे कि बलिया और आसपास के जिलों के हजारों लोग प्रतिदिन बिहार, बंगाल, झारखंड, आसाम इत्यादि प्रांतों की यात्रा करते हैं। अंतरराज्यीय बस टर्मिनल बन जाने के बाद देश के कोने-कोने के लिए हर वक्त बस सेवा उपलब्ध हो जाएगी। यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक परिवहन व्यवस्था मिलेगी। इस बस टर्मिनल से क्षेत्र में पर्यटन के साथ ही रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे विकास का मार्ग प्रशस्त होगा, क्योंकि यूपी के आखिरी छोर पर स्थित बलिया का सीधा सड़क संपर्क अन्य प्रांतों से हो जाएगा।
परिवहन मंत्री के इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने से क्षेत्रीय जनता में खुशी है। लोगों का कहना है कि यह महत्वपूर्ण परियोजना बलिया के विकास में नई इबारत लिखेगी। इस क्षेत्र को विकास की गति मिलेगी। उधर, बैरिया तहसीलदार सुदर्शन कुमार ने बताया कि विभाग ने आईएसबीटी की जमीन के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। चांद दियर में जयप्रभा सेतु के पास जहां वन विभाग की नर्सरी है, वही परिवहन विभाग को साढ़े बारह एकड़ जमीन दी गई है।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments