वीडियो देख हिल गए लोग ! इतने सारे 500-500 रुपये के नोट
Viral Video : इंटरनेट पर वायरल वीडियो इन दिनों लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। इस वीडियो में किन्नरों का एक समूह नोटों की गड्डियां उड़ाते दिख रहा है। वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि सभी किसी खास मकसद से जुटे हैं। कोई सामूहिक जश्न खत्म होने के बाद ये लोग सभी अपनी आमदनी का लेखा-जोखा कर रहे हैं और काफी उत्साहित हैं।
इस वीडियो में हर तरफ किन्नर और रुपये नजर आ रहे हैं। कोई रुपये लुटा रहा है, तो कोई रुपये गिन रहा है। कोई 10, 20 या 50 रुपये की गड्डियां नहीं, बल्कि 500-500 रुपये के नोट उड़ाए जा रहे थे। सभी किन्नर एक दूसरे पर कई-कई हजार रुपयों के नोट उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। इंस्टाग्राम पर @shaluchhabra65 नाम के हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में कोई कैप्शन नहीं है। वीडियो के शुरुआत में कुछ लोग ढेर सारे नोट गिनते दिखाई दे रहे हैं। एक बड़े से हॉल में कई किन्नर मौजूद हैं। कुछ किन्नर एक दूसरे को संबोधित करते हुए उनके नाम से 500- 500 रुपये के नोटों की गड्डियां लुटाते दिख रहे हैं।
https://www.instagram.com/reel/DDpU8nTTLIr/?igsh=YzljYTk1ODg3Zg==
Comments