बहन का देवर निकला दगाबाज, शादी रुकवाने थाने पहुंची युवती
UP News : भाभी की बहन को प्रेमजाल में फंसाकर युवक काफी नजदीक पहुंच गया। कई बार युवती को कमरे में ले गया, जहां उसने सारीं हदें पार कर दीं। युवती के साथ कई दिनों तक दुष्कर्म करता रहा, लेकिन युवती को उसकी असलियत की भनक तक नहीं लगी। युवती ने शादी की बात कही तो उसने मना कर दिया। अब दूसरी जगह युवक की शादी पक्की हो गई। युवक ने मोहब्बत में युवती को इस कदर धोखा दिया कि उसको कहीं का नहीं छोड़ा। पीड़िता ने आरोपित समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराते हुए शादी रुकवाने की मांग की है।
मामला पीलीभीत जिले के बिलसंडा थाना क्षेत्र का है, जहां की रहने वाली युवती ने बताया उसकी बड़ी बहन की शादी रुरिया धुरिया गांव में हुई है। बहन के देवर ने शादी का झांसा देकर उससे नजदीकियां बढ़ाई। बाद में प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म करता रहा। अब युवक शादी से इंकार कर रहा है। उसकी शादी नगर से सटे गांव में दूसरी युवती से तय हो गई। जब उसने इसका विरोध किया तो उससे परिजनों ने मारपीट की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी नीरज कुमार व उसके भाईयों दीपू तथा अवनीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर प्रदीप विश्नोई ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल व बयान दर्ज कराने के साथ ही पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
Comments