बलिया : खेलकूद प्रतियोगिता में चहके दिव्यांग छात्र, शिक्षक नेता ने कुछ यूं बढ़ाया उत्साह
Ballia News : प्राथमिक व जूनियर वर्ग के दिव्यांग बालक- बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिता बीआरसी रेवती के प्रांगण में सम्पन्न हुई। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर हुआ। वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती कामिनी पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित खेल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ रेवती ब्लाक अध्यक्ष रजनीश कुमार चौबे व विशिष्ट अतिथि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डेन श्रीमती ममता सिंह मौजूद रही।
मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल प्रतियोगिता से दिव्यांग बच्चों में सामाजिकता का विकास होता है। उनके भीतर आत्मविश्वास जागृत होता है। हम सभी को मिलकर दिव्यांग बच्चों की क्षमताओं का आकलन कर उनका नामांकन अधिक से अधिक परिषदीय विद्यालयों में कराना चाहिए, ताकि उनका उत्साहवर्धन हो सकें। वही, मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने समस्त प्रतिभागी बच्चों व अभिभावकों को सम्मानित कर उनके हौसलों को बुलंद किया।
सभी विजेताओं को ट्राफी व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। ब्लाक के व्यायाम शिक्षक गिरीश ओझा व सहायक अध्यापक उपेन्द्र यादव द्वारा प्रतियोगिता को सम्पन्न कराया गया। जिला दिव्यांग शिक्षक संजय मिश्रा, समन्वयक राजेन्द्र प्रसाद, दिव्यांग शिक्षक अमरेश कुमार सिंह तथा सहायक अध्यापक श्री उपेन्द्र यादव को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। कार्यक्रम में तमाम शिक्षक सुरेन्द्र चौधरी, दीपक कुमार सिंह, पवन कुमार, एआरपी राजीव राय, एआरपी संजय सिंह तोमर, प्रदीप शुक्ला, सूर्यभान कुशवाहा, डब्लू पटेल, मुकेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे। संचालन सहायक अध्यापक अमरेश कुमार सिंह ने की।
Comments