गैस टैंकर में बम जैसा धमाका : 40 गाड़ियों में लगी आग, अब तक 7 लोगों की मौत




Rajsthan News : राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार की सुबह अजमेर रोड पर हुए सीएनजी गैस से भरे टैंकर में भीषण ब्लास्ट के बाद आग लग गई। आग की वजह से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। 43 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा अजमेर रोड स्थित भांकरोटा इलाके में हुई। गैस टैंकर में धमाके की वजह से पेट्रोल पंप समेत कई गाड़ियों में आग लग गई, जिनमें बस, ट्रक, कार आदि शामिल हैं।
मौके पर पहुंचे जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने बताया कि घटना में 40 गाड़ियां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियों और एंबुलेंस को भेजा गया। आग पर काबू पाने के साथ घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि उन्हें करीब पौने छह बजे एक साथ कई गाड़ियों में आग लगने की सूचना मिली। दमकल की 30 गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया।
बताया जा रहा है कि केमिकल अथवा गैस भरे टैंकर की टक्कर एक दूसरे ट्रक से हो गई। इससे वह बड़ा धमाका हो गया। व्यस्त सड़क पर उस दौरान कई गाड़ियां मौजूद थीं। धमाका इतना तेज था कि एक बस, कई ट्रक, कार, बाइक समेत 40 गाड़ियों में आग लग गई। आग पेट्रोल पंप तक भी पहुंच गई। अचानक धमाके के साथ हुए हादसे में लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला। कई लोग जिंदा जल गए।
VIDEO | Rajasthan: A truck, carrying chemical, collided with other trucks and caught fire on the Jaipur-Ajmer highway earlier today. Fire brigade carry out cooling operation at the accident site.#JaipurNews #RajasthanNews
— Press Trust of India (@PTI_News) December 20, 2024
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/zy8BaY6uaG
जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि (अस्पताल में) अब तक 7 शव लाए गए। करीब 43 लोग आईसीयू में भर्ती हैं। और भी लोगों को लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अधिकतर लोग गंभीर रूप से जले हुए हैं। बताया जा रहा है कि आधे से ज्यादा लोग 80 फीसदी जले हुए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी एसएमएस अस्पताल पहुंचे और घायलों की समुचित इलाज का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा, 'जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है। घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने और घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया। प्रशासन द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी है। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्यरत हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।' पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी हादसे पर दुख जाहिर किया है।

Related Posts
Post Comments

Comments