बलिया : इस ग्राम पंचायत की तीन सदस्यीय टीम भंग, प्रधान को फिर मिला पॉवर
Ballia News : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बेरूआरबारी ब्लाक के बड़सरी गांव के प्रधान बृजानंद तिवारी के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों तथा खाता संचालन पर लगाए गए रोक को हटा दिया है। डीएम ने बड़सरी गांव के प्रेमसागर तिवारी के प्रधान बृजानंद तिवारी पर वित्तीय अनियमितता के लगाये आरोप को अंतिम जांच रिपोर्ट में गलत पाया है। डीएम ने गांव में कार्यरत खाता संचालन की तीन सदस्यों की कमेटी को भंग कर बृजानंद तिवारी को प्रधान पद के कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया है।
गांव के प्रेमसागर तिवारी ने डीएम को आवेदन देकर ग्राम पंचायत में कराये गये निर्माण कार्यों में वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया था। प्रथम दृष्टया अनियमितता प्रतीत होने पर डीएम ने 10 अक्टूबर को प्रधान के खाता संचालन पर रोक लगा दिया था। डीएम ने जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यों की जांच समिति का गठन कर जांच कराया। जांच टीम ने ग्राम प्रधान व तत्कालीन सचिव व अवर अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा। प्रधान बृजानंद तिवारी, सचिव व अवर अभियंता ने स्पष्टीकरण दिया।
जांच टीम ने सभी आरोपों के विकास कार्यों का मौका पर जांच भी किया। जांच टीम ने प्रधान को शासकीय धन के अपव्यय का दोषी नहीं पाया है। जिसके आधार पर डीएम ने बड़सरी गांव के प्रधान को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया हैं। डीएम ने अंतिम जांच रिपोर्ट के बाद प्रधान बृजानंद तिवारी को अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया है। अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष बृजानंद तिवारी को क्लीन चीट मिलने पर संगठन के सदस्यों ने बुधवार को बैठक कर उन्हें बधाई दिया। इस दौरान राम भवन यादव, अरूण यादव, ओम प्रकाश पाण्डेय, चित्रेश्वर तिवारी, नगेन्द्र प्रताप सिंह, राघव, अनिल यादव, राजेश तिवारी आदि थे।
Comments