गाजीपुर को मिली कुंभ स्पेशल, देखें पूरा शेड्यूल

गाजीपुर को मिली कुंभ स्पेशल, देखें पूरा शेड्यूल

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर परश्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 09031/09032 उधना-गाजीपुरसिटी-उधना कुम्भ मेला विशेष गाड़ी का संचलन डा. अम्बेडकर नगर (महू) से 17 जनवरी, एवं 16फरवरी, 2025 को तथा गाजीपुर सिटी से 19 जनवरी एवं 18 फरवरी, 2025 को 02 फेरों हेतु निम्नवतकिया जायेगा। इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12,साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 एवं एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।


09031 उधना-गाजीपुर सिटी कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 17 जनवरी एवं 16 फरवरी, 2025 को उधना से06.40 बजे छूटकर भरूच से 07.47 बजे, विश्वामित्री से 08.35 बजे, वडोदरा से 09.00 बजे, गोधरा से 11.10बजे, दाहोद से 12.14 बजे, रतलाम से 13.45 बजे, नागदा से 14.40 बजे, उज्जैन से 16.05 बजे, शुजालपुर से18.00 बजे, संत हिरदाराम नगर से 19.15 बजे, विदिशा से 20.42 बजे, गंज बासौदा से 21.12 बजे, बीना से23.10 बजे, दूसरे दिन ललितपुर से 00.10 बजे, वीरागंना लक्ष्मीबाई (झांसी) जं. से 02.20 बजे, उरई से03.42 बजे, गोविन्दपुरी से 06.55 बजे, फतेहपुर से 08.00 बजे, प्रयागराज जं. से 10.20 बजे, मिर्जापुर से11.50 बजे, चुनार से 12.20 बजे, वाराणसी से 14.15 बजे, जौनपुर से 16.00 बजे, तथा औंड़िहार से 17.02बजे छूटकर गाजीपुर सिटी 18.05 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 09032 गाजीपुर सिटी-उधना कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 19 जनवरी एवं 18 फरवरी, 2025 कोगाजीपुर सिटी से 00.30 बजे प्रस्थान कर औंड़िहार से 01.40 बजे, जौनपुर से 03.00 बजे, वाराणसी से06.10 बजे, चुनार से 08.07 बजे, मिर्जापुर से 08.30 बजे, प्रयागराज जं. से 10.30 बजे, फतेहपुर से 12.00बजे, गोविन्दपुरी से 13.50 बजे, उरई से 15.42 बजे, वीरागंना लक्ष्मीबाई (झांसी) जं. 17.40 बजे,ललितपुर से 19.22 बजे, बीना से 22.00 बजे, गंज बासौदा से 22.38 बजे, विदिशा से 23.08 बजे, तीसरे दिनसंत हिरदाराम नगर से 00.20 बजे, शुजालपुर से 01.29 बजे, उज्जैन से 03.50 बजे, नागदा से 04.42 बजे,रतलाम से 05.30 बजे, दाहोद से 07.03 बजे, गोधरा से 08.32 बजे, विश्वामित्री से 10.07 बजे तथा भरूच से11.15 बजे छूटकर उधना 12.45 बजे पहुँचेगी।

यह भी पढ़े बलिया : फाइनेंस कंपनी में नौकरी करता था वह, इस सूचना ने रूलाया सबको

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया शहर में भारी वाहनों का रूट डायवर्जन, ये हैं बड़ी वजह बलिया शहर में भारी वाहनों का रूट डायवर्जन, ये हैं बड़ी वजह
बलिया : बलिया शहर में चित्तू पाण्डेय चौराहा से फेफना गाजीपुर मार्ग (NH-31) पर बहेरी में स्थित कटहल नाला पुल...
बलिया : तहसील दस्तावेज लेखक संघ के पदाधिकारी ने ली पद व गोपनीयता की शपथ
Inspirational Story : शिक्षिका ने किया आग्रह, मेरी अंतिम यात्रा में मुझे कंधा देने जरूर आना
बलिया पुलिस को मिली सफलता... दुष्कर्म में वांछित युवक गिरफ्तार
बलिया BSA ने किताबी ज्ञान को हकीकत की जमीन पर देखने के लिए बच्चों को किया रवाना
23 दिसम्बर को बलिया में लगेगा कर्मचारियों का महाकुम्भ 
ये है RTO विभाग का पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा... सच जानकर चौक जायेंगे आप