मनःस्थली एजुकेशन सेंटर में 4 दिवसीय Sports jubilation का शानदार आगाज
Ballia News : रेवती स्थित मनःस्थली एजुकेशन सेंटर (Manasthali Education Centre) में 4 दिवसीय वार्षिक खेल कूद समारोह Sports jubilation का आगाज शानदार रहा। Sports Ground में प्रबंधक डॉ. अरूण प्रकाश तिवारी (Dr. Arun Prakash Tiwari) एवं प्रधानाचार्य चंद्र मोहन पांडेय (Chandra Mohan Mishra) ने फीता काटने के साथ ही मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया।
उत्साह, जोश और नई उमंग के बीच आयोजित Annual sports का भव्य शुभारंभ गुब्बारा उड़ाने के बाद कबूतर छोड़कर किया गया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खेलकूद के उत्साही माहौल में और मिठास घोल दी। प्रतियोगिता शुरू होने से पहले प्रतिभागियों को खेल नियमों की गरिमा पर चर्चा करते हुए प्रबंधक डॉ. अरूण प्रकाश तिवारी ने कहा कि खेल-कूद जीवन को अनुशासित करता है। हमारे व्यक्तित्व और आत्मविश्वास के स्तर में विकास तो करता ही है, शारीरिक तथा मानसिक संतुलन बनाए रखने में भी मदद करता है।
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को सुभाष, कलाम, पटेल और टैगोर हाउस के रूप में बांटा गया है। चारों हाउस की टीमें आपस में प्रतिस्पर्धा करेंगी। पहले दिन विभिन्न खेलों के लीग मैच संपन्न कराए गए, जिसमें प्रतिभागियों ने अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिताएं काफी रोमांचकारी रही।
Comments